गणेश चतुर्थी 2024: बप्पा की झांकी में जाने का सोच रहे हैं तो ट्राई करें ये बेहतरीन हेयर स्टाइल, दिखेंगी बेहद खूबसूरत
डिजिटल डेस्क, भोपाल। गणेश चतुर्थी का त्योहार शनिवार से शुरू होने वाला है जिसकी तैयारियां पूरे देश में हो रही हैं। इस दिन लोग अपनी कॉलोनी और घर के आस-पास झांकियां देखने जाते हैं। ऐसे मौके पर महिलाओं को तैयार होना और पूजा करना बेहद पसंद होता है। अगर आप भी गणेश चतुर्थी पर झांकियां देखने जाने के बारे में सोच रही हैं तो ऐसे में आप ट्रेडिशनल आउफिट पहनकर ही जाएं। लेकिन अगर आपको पर्फेक्ट दिखना है तो आपकी हेयर स्टाइल भी कमाल की होनी चाहिए। आपका आउटफिट या मेकअप कितना भी सुंदर हो क्यों ना हो लेकिन अगर हेयर स्टाइल ठीक नहीं है तो बिलकुल अच्छा नहीं लगता। इसलिए आज हम आपके लिए शानदार हेयर स्टाइल लेकर आए हैं जो ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ एकदम मैच करेगी।
जूड़ा
अगर आप साड़ी पहनने के बारे में सोच रहे हैं तो उसके साथ जूड़ा बना सकते हैं। ये हेयर स्टाइल आपके लुक को कंप्लीट कर देगी।
गजरा
आप गणेश चतुर्शी के आउटफिट के साथ जूड़ा बना कर गजरा लगा सकते हैं। इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे। गजरा ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत लगता है।
यह भी पढ़े -जानिए क्या है रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस? लंबे समय तक कानों को ठीक रखने की टिप्स
खुले बाल
अगर आप कम ज्वेलरी पहन रहे हैं तो बाल खुले ही छोड़ सकते हैं।
गुथी चोटी
क्लेचर लगाएं
इस गणेश चतुर्थी आप बाल को दो पार्ट में डिवाइड कर सकती हैं, और आधे बाल में क्लेचर लगा सकती हैं। ये हेयर स्टाइल से आप बेहद सुंदर लगेंगी।
पोनीटेल हेयर स्टाइल
अगर आपको बाल खुले रखना नहीं पसंद तो पोनीटेल एक अच्छा ऑप्शन है।
Created On :   6 Sept 2024 5:47 PM IST