हेयर केयर टिप्स: सर्दियों में हो जाते हैं आपके बाल ड्राई-फ्रिजी, तो घर पर बनाएं इन होममेड हेयर मास्क, लगाने से हो जाएंगे बाल सॉफ्ट एंड स्मूद
- सर्दियों में बाल हो जाते हैं ड्राई
- अपने बालों का रखें खास ख्याल
- इन होममेड हेयर मास्क को करें ट्राई
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सर्दियों के समय प्रदूषण बढ़ जाता है। जिससे हमारी स्किन, सेहत के साथ बालों का भी बूरा हाल हो जाता है। कई लोगों के बाल पहले से ड्राई होते ही हैं और ठंड के समय ड्राइनेस और बढ़ जाती है। अगर आप भी अपने बालों की ड्राइनेस से परेशान हैं तो, इसको ठीक करने के लिए आप अलग-अलग तरह के तेल और शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन तब भी बहुत से लोगों के बालों में कोई खास असर नहीं दिखता है। अगर आप अपने बालों की ड्राइनेस दूर करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए लाए हैं एक बहुत ही खास तरह के होममेड हेयरमास्क्स, जिससे आपके बाल काफी स्मूद और सॉफ्ट हो जाएंगे।
एवोकाडो और शहद
इनका हेयर मास्क बनाएं और अपने बालों में करीब 20 से 30 मिनट तक लगाए रखने के बाद शैंपू से धो लें। इससे काफी ज्यादा आराम मिलेगा।
केला और जैतून
इसका हेयर मास्क लगाने से आपके बालों में अलग तरह की शाइन देखने मिलेगी। साथ ही आपके बाल भी बिल्कुल सॉफ्ट और स्मूद बनेंगे।
अंडा और एलोवेरा हेयर मास्क
इन दोनों का मिश्रण लगाने से आपके बालों में बहुत ही ज्यादा शाइन आती है। क्योंकि बालों के लिए अंडा और एलोवेरा दोनों ही काफी फायदेमंद साबित होंगे।
एप्पल साइडर विनेगर
एक या दो बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को पानी में मिलाएं। शैंपू करने के बाद इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और थोड़ी देर रुकने के बाद पानी से अच्छे से धो लें।
Created On :   15 Dec 2024 4:52 PM IST