ईद 2025: इस ईद इंस्टा स्टोरी पर लगाना है अपनी खूबसूरत तस्वीर के साथ गाना, तो इन सॉन्ग्स को करें सिलेक्ट!

इस ईद इंस्टा स्टोरी पर लगाना है अपनी खूबसूरत तस्वीर के साथ गाना, तो इन सॉन्ग्स को करें सिलेक्ट!
  • ईद आने में नहीं है ज्यादा समय बाकी
  • इस दिन सभी लोग लगते हैं बहुत ही सुंदर
  • इंस्टा स्टोरीज पर लगाएं ये शानदार ईद सॉन्ग्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईद का त्योहार शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस साल ईद का त्योहार 31 मार्च को मनाई जाने वाली है। इस दिन सभी लोग बहुत ही ज्यादा सुंदर तरीके से तैयार होते हैं। सभी एक दूसरे के घर जाते हैं और गले लगकर शुभकामनाएं देते हैं। इस दिन सभी लोग बहुत ही अच्छे से तैयार होकर पिक्चर्स क्लिक करते हैं और अपनी इंस्टा स्टोरीज पर लगाते हैं।

सबसे बड़ी परेशानी तो तब आती है जब इंस्टा पर अपनी फोटो और फेस्टिवल से मिलता जुलता गाना नहीं मिलता है। तो अब परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बॉलीवुड सॉन्ग्स की लिस्ट लाए हैं, जिसकी मदद से आप आराम से अपने मन के गाने चुनकर इंस्टा स्टोरी पर अपनी फोटोज के साथ लगा सकते हैं।

इन गानों की लें मदद

मुबारक ईद मुबारक

ईद हो गई मेरी, मुझे चांद नजर आ गया

वल्लाह रे वल्लाह वल्लाह

बाकी सब फर्स्ट क्लास है

यू शबनमी

आज की पार्टी

जुमे की रात

चांद सिफारिश

दावत-ए-इश्क है

Created On :   30 March 2025 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story