ईद 2025: इस ईद अपने बालों को स्टाइल करने में नहीं करना है स्ट्रगल, तो इन हेयरस्टाइल्स को जरूर करें ट्राई, दिखेंगी चांद जैसी सुंदर

इस ईद अपने बालों को स्टाइल करने में नहीं करना है स्ट्रगल, तो इन हेयरस्टाइल्स को जरूर करें ट्राई, दिखेंगी चांद जैसी सुंदर
  • ईद का त्योहार आने में बचे हैं कुछ ही दिन
  • इस मौके पर सभी लड़कियां दिखती हैं सुंदर
  • इन हेयरस्टाइल्स को करें ट्राई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईद का त्योहार आने में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं हैं। इस दिन सभी लोग एक दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं देते हैं। साथ ही इस दिन सभी लोग बहुत ही ज्यादा अच्छे से सजते संवरते हैं। खासकर कि लड़कियां इस दिन बहुत ही अच्छे से तैयार होती हैं। उनका मेकअप से लेकर ड्रेस तक सब कुछ बहुत ही अच्छा और सुंदर होता है। लेकिन कुछ लड़कियां अपनी हेयरस्टाइल को लेकर काफी ज्यादा परेशान हो जाती हैं। क्योंकि उनको समझ नहीं आता है कि वो कैसे बाल रखें। तो अगर आप भी परेशान हैं तो चलिए कुछ ट्रेंडिंग हेयर स्टाइल्स के बारे में जानते हैं।

वॉटरफॉल हेयरस्टाइल

ईद पर आप कुछ ट्रे़डिशनल पहन रही हैं तो आप वॉटरफॉल हेयरस्टाइल कर सकती हैं। ये स्टाइल काफी ज्यादा सिंपल और एलिगेंट है। साथ ही आप अपने बालों को नीचे से कर्ल भी कर सकती हैं।

बन

अगर आप साड़ी या लहंगा पहन रही हैं तो आप बन भी बना सकती हैं। बन एक बहुत ही आसान हेयरस्टाइल तो है ही साथ ही आपकी साड़ी के साथ भी काफी ज्यादा अच्छा लगेगा।

यह भी पढ़े -अगर इस ईद मीठे में बनाना चाहती हैं कुछ अच्छा और हटके तो इस सूखी मीठी सेवईं की रेसिपी को करें ट्राई, सभी लोग हो जाएंगे खुश

वेवी हेयरस्टाइल

अगर आप एकदम अलग दिखना चाहती हैं तो आप अपने बालों को हल्का सा कर्ल करके वेवी लुक भी दे सकती हैं। इससे आपके बाल बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखेंगे। आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

हाफ पोनी

अगर आपको अपने पूरे बाल नहीं खोलने हैं लेकिन आपको पूरे बाल बांधने भी नहीं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप हाफ पोनी बना सकती हैं। इससे आपके बालों में खुले बाल के साथ-साथ बंधे बालों का भी लुक नजर आएगा।

यह भी पढ़े -ईद पर 32 लाख गरीब मुस्लिमों को मिलेगी 'सौगात-ए-मोदी' किट, जेडीयू और भाजपा बोली- हर समुदाय का सम्मान करती है सरकार

Created On :   25 March 2025 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story