मैसेज आइडियाज: इस धनतेरस अपनों का दिन बनाना चाहते हैं बेहद खास, तो भेजें उन्हें ये कमाल के मैसेज

इस धनतेरस अपनों का दिन बनाना चाहते हैं बेहद खास, तो भेजें उन्हें ये कमाल के मैसेज
  • 29 अक्टूबर को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा धनतेरस
  • धनतेरस पर माता लक्ष्मी और भगवान धन्वन्तरि की होती है पूजा
  • अपनों को खुश करने के लिए भेजें सुंदर-सुंदर मैसेज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। धनतेरस मंगलवार (29 अक्टूबर) को धूमधाम से मनाया जाएगा। धनतेरस दिवाली के दो दिन पहले मनाया जाता है। जब समुद्र मन्थन हो रहा था तब भगवान धन्वन्तरि और माता लक्ष्मी का जन्म हुआ था। यही वजह है कि इस मौके पर भगवान धन्वन्तरि और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना होती है। धनतेरस पर सोना, चांदी और बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। कोई भी त्योहार क्यों ना हो हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं तो देते ही हैं। तो आज हम आपके लिए धनतेरस के कुछ कमाल के मैसेज लेकर आए हैं जिसे भेजकर आप अपनों का दिन यादगार बना सकते हैं।

यह भी पढ़े -इस धनतेरस पर बना रहे हैं घूमने जाने का प्लान, तो देश के इन प्राचीन कुबेर मंदिरों में कर सकते हैं दर्शन, चमक सकते हैं आपके भाग्य

धनतेरस की शुभकामनाएं

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,

पूरा आपका हर एक अरमान हो,

मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर,

इस धनतेरस आप बहुत धनवान हों।

धनतेरस की शुभकामनाएं

धनतेरस का शुभ दिन आया,

सबके लिए नई खुशियां लाया,

लक्ष्मी-गणेश विराजें आपके घर में,

सदा रहे आप पर सुख की छाया।

धनतेरस की बधाई

धनतेरस का ये प्यारा तोहफा,

जीवन में लाऐ खुशियां अपार,

माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,

और सभी कामनाएं करे आपकी स्वीकार।

धनतेरस की शुभकामनाएं

घनतेरस का ये शुभ दिन आया,

सबके लिऐ नई खुशियां लाया,

लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,

और सदा रहे सुखों की छाया

शुभ धनतेरस !

शुभ धनतेरस

आपके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी की

खुशियों की न रहे कोई कमी

मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को

मुबारक हो धनतेरस का त्यौहार

धनतेसर की बधाई

इस धनतेरस कुछ खास हो, दिलों में खुशियां,

घर में सुख का वास हो;

हीरे-मोती से सजा आपका ताज हो,

मिट जाएं दूरियां सब आपके पास हो,

ऐसा धनतेरस आपका खास हो।

शुभ धनतेरस

धनतेरस की है सबको बधाई,

सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई।

प्रेम मोहब्बत से रहना सब,

क्यूकिं धन के रूप में बरसता है रब

धनतेरस की हार्दिक बधाई।

Created On :   28 Oct 2024 10:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story