क्रिसमस 2024: इस क्रिसमस बच्चों को सिखाएं ये अच्छी आदत, उन्हें सिखाएं इस त्योहार का असली मतलब, जगाएं उनमें मदद करने की भावना
- प्यार बांटने का त्योहार है 'क्रिसमस'
- बच्चों में डालें ये अच्छी आदतें
- हैंडमेड गिफ्ट्स करवाएं तैयार
डिजिटल डेस्क, भोपाल। 'क्रिसमस' ये केवल एक फेस्टिवल ही नहीं, बल्कि दूसरों के साथ प्यार और खुशी बांटने का मौका है। ये वो टाइम है, जब हम अपने लाईफ में दूसरों की अहमियत को महसूस करते हैं। उनकी भलाई के लिए कुछ करने की कोशिश करते हैं। लेकिन क्या हमने कभी ये सोचा है कि, ये मूल्यवान चीजें हम अपने बच्चों को कैसे सिखाएं? बच्चों का दिल कोमल होता है और उन्हें बचपन से जो चीजें सिखाई जाती हैं, वे पूरी जिंदगी उनके साथ रहती हैं। क्रिसमस का फेस्टिवल सभी बच्चों का फेवरेट फेस्टिवल होता है। लेकिन अक्सर बच्चे इसको केवल गिफ्ट्स पाने और सजावट के रूप में देखते हैं। ऐसे में ये दिन उन्हें ये सिखाने का है कि, असली खुशी तो तब मिलती है जब हम दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं। इसलिए उनमें अपनी चीजों को दूसरों के साथ शेयर करने की आदत डालें। ऐसा करने से बच्चे दूसरों के लिए सोचने की भावना सीखेंगे और पेरेंट्स के लिए इंस्पिरेशन भी बनेंगे। तो, इस क्रिसमस क्यों न हम बच्चों को सिखाएं कि इस त्योहार का असली मतलब दूसरों में प्यार बांटना, मदद करना और शेयरिंग करना है। चलिए, इन टिप्स के जरिए इस इमोशन को उनके बचपन का हिस्सा बनाया जाए।
उनमें डालें प्रदान करने की आदत
क्रिसमस के मौके पर बच्चों को उनके पुराने और यूजफुल खिलौने, कपड़े या किताबें डोनेट करने के लिए इंस्पायर करें। उन्हें बताएं कि, ये चीजें किसी और के लिए कितनी महत्वपूर्ण हो सकती हैं। किसी अनाथालय या जरूरतमंदों के पास खुद जाकर डोनेट करने से वे ये फील करेंगे कि, उनकी छोटी सी मदद किसी की जिंदगी में कितनी बड़ी खुशी ला सकती है।
दूसरों के लिए गिफ्ट्स बनाना सिखाएं
बच्चों को इंस्पायर करें कि वे ग्रीटिंग कार्ड, छोटे डेकोरेशन या हैंडमेड गिफ्ट्स बनाएं। जब वे अपने हाथों से कुछ बनाएंगे और दूसरों को देंगे, तो ये उन्हें सिखाएगा कि अपने कोशिशों से बनाया गया गिफ्ट्स किसी को खुश करने में कितना खास होता है।
फैमली के साथ शेयर करने की भावना जगाएं
क्रिसमस के मौके पर बच्चों को समझाएं कि गिफ्ट्स और प्यार को फैमली के साथ शेयर करना कितना जरूरी है। बच्चों को सिखाएं कि छोटे-छोटे इशारे, जैसे- किसी की मदद करना या सरप्राइज गिफ्ट देना परिवार में खुशी बढ़ा सकता है। आप घर में ऐसा माहौल बनाएं, जिसमें हर कोई एक-दूसरे के लिए कुछ खास करे।
कम्युनिटी सर्विस में शामिल करें
क्रिसमस पर बच्चों को कम्युनिटी सर्विस में भाग लेने दें। जैसे- गरीब बच्चों के लिए खाने का पैकेट तैयार करना या बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़े इकट्ठा करना। इससे वे समझ पाएंगे कि दूसरों की मदद करना कितना सेटिस्फाइंग हो सकता है।
Created On :   9 Dec 2024 5:36 PM IST