Suchir Balaji Death: कौन हैं सुचिर बालाजी? जिन्होंने कर दी थी ओपनएआई की खटिया खड़ी, 18 दिन बाद फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

कौन हैं सुचिर बालाजी? जिन्होंने कर दी थी ओपनएआई की खटिया खड़ी, 18 दिन बाद फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश
  • 14 दिसंबर को सैन फ्रैंसिस्को स्थित फ्लैट में मिला सुचिर का शव
  • रिपोर्ट के अनुसार, 26 नवंबर को हुई थी मौत
  • ओपन एआई पर लगाए थे कॉपीराइट के आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्व प्रख्यात आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस चैट जीपीटी की निर्माता कंपनी ओपन एआई के काम करने के तरीकों पर सवाल दागने वाले इंजीनियर सुचिर बालाजी शनिवार 14 दिसंबर को सैन फ्रैंसिस्को स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए। बता दें, 26 साल के सुचिर ने बीते दिनों ओपनएआई पर कॉपीराईट का आरोप लगाया था, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आए थे। तो चलिए जानते हैं कौन हैं सुचिर बालाजी।

कौन हैं सुचिर बालाजी?

सुचिर के लिंक्डइन के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है। इस दौरान उन्होंने ओपन एआई और स्केल एआई जैसे मशहूर कंपनियों में इंटर्नशिप की है। ओपनएआई के साथ जुड़ने के बाद शुरुआती दिनों में उन्होंने वेबजीपीटी प्रोजेक्ट पर काम किया था। इसके अलावा वह जीपीटी-4 के लिए प्रीट्रेनिंग टीम, ओ-1 के साथ रीजनिंग टीम और चैटजीपीटी के लिए पोस्ट-ट्रेनिंग टीम के साथ भी काम कर चुके हैं।

इंटरव्यू में जड़ा था एआई पर कॉपीराइट का आरोप

ओपनएआई में 4 साल तक काम करने के बाद उन्होंने ये कंपनी छोड़ दी थी। इस दौरान मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि बढ़ती एआई टेक्नोलॉजी समाज के लिए काफी बुरा प्रभाव डाल सकती है। उन्होंने इस दौरान ओपन एआई को लेकर यह भी कहा था कि कंपनी कॉपीराइट डेटा का इस्तेमाल करती है।

इसे लेकर उन्होंने अपने आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "शुरुआत में मुझे कॉपीराइट, फेयर यूज के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन जनरेटिव एआई कंपनियों के खिलाफ हो रहे मुकदमों के बाद मुझे इसमें दिलचस्पी हुई। जब मैंने इस मामले को समझा, तो पाया कि कई जनरेटिव एआई कंपनियों के लिए फेयर यूज अंसभव जैसी स्थिति है।"

26 नवंबर को हो गई थी मौत

जानकारी के मुताबिक, सुचिर की मौत बीते 26 नवंबर को हो गई थी लेकिन इसका खुलासा आज यानी शनिवार 14 दिसंबर को हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुचिर पिछले कुछ दिनों से किसी भी कॉल का जवाब नहीं दे रहे थे। जिसके बाद उनके साथ काम करने वाले सहकर्मियों ने फ्लैट जाने का फैसला किया। उनके साथियों ने गेट पर आवाज दी लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। जब पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो वहां सुचिर का शव बरामद हुआ।

Created On :   14 Dec 2024 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story