इजराइल-हमास युद्ध: UN में इजराइल के खिलाफ फिर आया प्रस्ताव, भारत ने लिया स्टैंड, जानिए किसके पक्ष में किया वोट?
- इजराइल-हमास में महाजंग जारी
- जंग में अब तक हजारों लोगों की हो चुकी है मौत
डिजिटल डेस्क,वाशिंगटन। एक महीने से ज्यादा दिनों से इजराइल-हमास में युद्ध जारी है। इस जंग में अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। युद्ध के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। संयुक्त राष्ट्र संघ में गुरुवार यानी 9 नवंबर को फिलिस्तीन में इजरायली बस्तियों के खिलाफ रखे गए एक अहम प्रस्ताव रखा गया। जिसमें भारत ने हिस्सा लिया और इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया। इस प्रस्ताव के समर्थन में 145 देशों ने वोट किया है।
इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट करने वाले देश कनाडा, हंगरी, इजरायल, मार्शल द्वीप, माइक्रोनेशिया के संघीय राज्य, नाउरू आदि हैं, जिसने प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया। वहीं, 18 देश इस मतदान से अनुपस्थित रहे। इस प्रस्तवा में पूर्वी येरुशलम समेत फिलिस्तीनी क्षेत्र और कब्जे वाले सीरियाई गोलान में इजराइल की ओर से अवैध तरीके से की जा रही कार्रवाई की आलोचना की गई थी। पूर्वी येरुशलम और कब्जे वाले सीरियाई गोलान सहित फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजराइली बस्तियां नाम का यह प्रस्ताव यूएन में काफी वोटों से पास हो चुका है।
पिछले महीने ही भारत ने इस प्रस्ताव से बनाई थी दूरी
इस प्रस्ताव से पहले बीते महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNSC) में जॉर्डन की ओर से भी एक प्रस्ताव रखा गया था। जॉर्डन की ओर से इस प्रस्ताव में इजरायल-हमास जंग में तत्काल मानवीय संघर्ष विराम का आह्वान किया गया था। जिसके समर्थन में 120 देशों ने वोट किया था। जबिक 14 देशों ने इसके खिलाफ मतदान किया था और 45 देशों ने वोटिंग से अपने आप को दूर रखा था। इस तरह यह प्रस्ताव बड़े अंतर से पास हो गया था। अक्टूबर महीने में रखे गए इस प्रस्ताव को भारत ने न तो समर्थन में वोट किया था और न ही खिलाफ में, भारत वोटिंग से गैरहाजिर रहा था।
टीएमसी सांसद ने जताई खुशी
इजराइल के खिलाफ वोटिंग करने को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के सांसद साकेत गोखले ने खुशी जताई है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया, "मुझे बहुत खुशी है कि भारत गणराज्य ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। इजराइल ने फिलिस्तीन में कई बस्तियां बना रखी हैं, जो कि एक अवैध कब्जे की तरह है। इजराइल का रंगभेद अब खत्म होना चाहिए।"
Created On :   12 Nov 2023 9:44 AM IST