अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2024: रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को लेकर फिर उठने लगे सवाल

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को लेकर फिर उठने लगे सवाल
  • 14 जुलाई को पेंसिलवेनिया की रैली में ट्रंप पर चली गोली
  • ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल
  • एक और शख्स को हिरासत में लिया गया

डिजिटल डेस्क, पेंसिलवेनिया। अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को लेकर फिर सवाल उठ रहे है। एक रैली के दौरान एक युवा शख्स ने हंगामा खड़ा कर दिया। राष्ट्रपति चुनाव की जंग में ट्रंप और हैरिस लगातार रैलियों में एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। दूसरी तरफ ट्रंप की सुरक्षा चुनाव में चर्चा का विषय बन गई है। पिछले महीने ट्रंप पर एक शूटर ने हमला किया। गोली के हमले में ट्रंप बाल बाल बच गए, गोली पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कान को छूकर निकल गई।

खबरों के मुताबिक पेंसिलवेनिया के जॉनटाउन में ट्रंप की रैली के दौरान एक शख्स मीडिया एरिया में घुस आया था। इस दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति कुछ मीडिया समूहों को अपने खिलाफ पक्षपाती रवैये के लिए खरी-खरी सुना रहे थे। इसी दौरान एक शख्स साइकिल रैक में सवार होकर प्रेस एरिया तक पहुंच गया और चैनलों के कैमरे और टीवी रिपोर्टर तैनात वाली जगह पर चढ़ने लगा था।

मंच के आस पास मौजूद लोगों ने शख्स की हरकत को देखते ही उसे नीचे घसीट लिया। पुलिस ने शख्स को तुरंत पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। बाद में पुलिसकर्मी शख्स को बाहर ले गए। ये एक ऐसा मामला है, जिसे ट्रंप ने खुद अपनी आंखों से देखा है। इस घटना के ठीक बाद पुलिस ने भीड़ में शामिल एक और व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। दोनों शख्स के बीच संबंधों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है

आपको बता दें ट्रंप की रैली में कड़ी छानबीन के बाद ही किसी शख्स को अंदर जाने दिया जाता है। सुरक्षा के लिए तैनात सीक्रेट सर्विस और पुलिसकर्मी लोगों की जांच करते है। पेंसिलवेनिया में अचानक एक शख्स के घुस आने की घटना ने फिर से ट्रंप की सुरक्षा के मुद्दे को केंद्र में ला दिया है।

Created On :   31 Aug 2024 10:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story