ट्रंप का बड़ा ऐलान: पीएम मोदी के अमेरिका के दौरे से पहले ही ट्रंप ने लिया ऐसा फैसला, भारत की बढ़ सकती है चिंता, हो सकता है भारी नुकसान?

पीएम मोदी के अमेरिका के दौरे से पहले ही ट्रंप ने लिया ऐसा फैसला, भारत की बढ़ सकती है चिंता, हो सकता है भारी नुकसान?
  • पीएम मोदी अमेरिका के दौरे के लिए रवाना
  • डोनाल्ड ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
  • अमेरिका में स्टील और एल्यूमिनियम पर 25% टैरिफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वापस से टैरिफ को लेकर बड़ा ऐलान किया है, जिससे भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों पर भी असर पड़ सकता है। ट्रंप ने कहा है कि, वह अमेरिका में सभी स्टील और एल्यूमिनियम पर 25 प्रतिशत तक अतिरिक्त टैरिफ लागू करेंगे, जो मौजूदा टैरिफ से अलग होगा। उन्होंने कहा है कि, मंगलवार को वह पारस्परिक टैरिफ का भी ऐलान कर देंगे। जो कि अमेरिका के उत्पादों पर अन्य देशों के तरफ से लगाए गए शुल्क के बराबर ही होगा।

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों में स्टील और एल्यूमिनियम का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा है। फाइनेंशियल साल 2023 में भारत को अमेरिका की तरफ से 4 अरब डॉलर का स्टील और 1.1 अरब डॉलर का एल्यूमिनियम एक्सपोर्ट किया था। जनवरी 2024 में दोनों देशों के बीच एक समझौता भी हुआ था, जिसके चलते 336,000 टन स्टील और एल्यूमिनियम के व्यापार पर कोई भी टैरिफ नहीं लगाया गया था।

भारत के निर्यात पर हो सकता है बड़ा असर

ट्रंप की नई टैरिफ घोषणा से भारत के स्टील और एल्यूमिनियम एक्सपोर्ट पर भी काफी ज्यादा बड़ा असर हो सकता है। अगर अमेरिका की तरफ से 25 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया जाएगास तो अमेरिका के बाजार में स्टील और एल्यूमिनियम के उत्पाद भी महंगे हो जाएंगे और इन धातुओं के इंपोर्ट पर भी कमी आ जाएगी। इससे भारत को करोड़ों रुपयों का नुकसान हो सकता है।

क्या है ट्रंप का टैरिफ नीति का इतिहास?

ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल यानी की साल 2016 से 2020 में भी स्टील पर 25 प्रतिशत और एल्यूमिनियम पर 10 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया था। हालांकि, बाद में उन्होंने कनाडा, मेक्सिको और ब्राजील जैसे कुछ व्यापारिक पार्टनर्स को भी इससे काफी ज्यादा मदद मिली थी। ट्रंप फिर से अपनी टैरिफ नीति को लागू करता है तो, भारत के स्टील और एल्यूमिनियम एक्सपोर्टर्स के लिए भी काफी ज्यादा मुश्किल हो सकता है।

Created On :   10 Feb 2025 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story