PAK की पैठ: UNSC में पाकिस्तान करेगा शांति की वकालत, सुरक्षा परिषद में दो साल तक रहेगा अस्थायी सदस्य, इस देश की ली जगह

UNSC में पाकिस्तान करेगा शांति की वकालत, सुरक्षा परिषद में दो साल तक रहेगा अस्थायी सदस्य, इस देश की ली जगह
  • यूएनएससी में हुई पाकिस्तान की एंट्री
  • दो साल के लिए बनेगा अस्थायी सदस्य
  • यूएनएससी में इस देश की ली जगह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 की शुरुआत पाकिस्तान के लिए अच्छी साबित रही। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में पाकिस्तान पैठ बनाने में कामयाब रहा। यूएनएससी में बुधवार से पाक ने अस्थायी सदस्य के तौर पर अपने दो साल के कार्यकाल का आगाज किया।

इस बारे में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने कहा कि उनकी टीम दुनिया के सामने मौजूद महत्वपूर्ण चुनौतियों का 'सक्रिय और रचनात्मक' तरीके से निष्कर्ष खोजने का काम करेगी। पाकिस्तान की सरकार न्यूज एजेंसी एपीपी से बातचीत के दौरान मुनीर अकरम ने कहा, "सुरक्षा परिषद में हमारी उपस्थिति को दुनिया महसूस करेगी।"

यूएनएससी में पाकिस्तान 2025-26 के कार्यकाल के दौरान 15 सदस्यीय टेबल में शामिल होगा। बता दें, पाकिस्तान को आठवीं बार यूएन के महत्वपूर्ण निकाय में शामिल किया जा रहा है। इससे पहले साल 2012-13, 2003-04, 1993-94, 1983-84, 1976-77, 1968-69 और 1952-53 में पाकिस्तान ने यूएनएसएसी की गैर-स्थायी सदस्य रह चुका है। इससे पहले जून 2024 में पाकिस्तान को भारी मतों के साथ इस पद के लिए चुना गया था। उस दौरान पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 सदस्यों में से 182 वोट हासिल हुए थे, जो कि दो तिहाई बहुमत (124 वोट) से थोड़ा ज्यादा था।

यूएनसएसी में पाकिस्तान का साफ किया रुख

इस संबंध में पाकिस्तानी राजदूत अकरम ने कहा, "हम ऐसे समय में परिषद में प्रवेश कर रहे हैं जब विश्व में भू-राजनीतिक अशांति, बड़ी शक्तियों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा और यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका सहित अन्य क्षेत्रों में युद्ध की स्थिति बनी हुई है।"

मुनीर अकरम ने कहा कि दुनिया में जंसख्या के मामले में पाकिस्तान पांचवा स्थान पर आता है। यूएन चार्टर के अनुसार, युद्ध रोकने, विवादों को शांतिपूर्ण तरीक से हल करने और आंतकवाद समेत अन्य चुनौतियों का सुलझाने के लिए सक्रिय और रचनात्मक भूमिका निभाएगा।

यूएनएससी की एशियाई सीट पर जापान को हटाकर पाकिस्तान ने अपनी जगह बनाई है। इससे पहले जापान का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो गया था। सुरक्षा परिषद में शांति स्थापना के नजरिये से यह भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है।

इन देशों ने भी ली अस्थायी सदस्यता

जून 2024 में सुरक्षा परिषद में महासभा चुनाव के दौरान पाकिस्तान के अलावा डेनमार्क, ग्रीस, पनामा और सोमालिया को गैर-अस्थायी सदस्य के तौर पर चुना गया था। इन देशों ने जापान, इक्वाडोर, माल्टा, मोजाम्बिक और स्विट्जरलैंड को रिप्लेस किया था।

बता दें, एनएससी में गैर-स्थायी सदस्यों के अलावा पांच स्थायी सदस्य भी शामिल हैं। इनमें अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस का नाम है। साल 2023 में में अल्जीरिया, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सिएरा लियोन और स्लोवेनिया को भी स्थायी सदस्यता ली है।

Created On :   1 Jan 2025 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story