अफगान से तनाव के बाद: पाकिस्तान ने की अफगानियों को निकालने की पूरी तैयारी, 31 मार्च आखिरी तारीख

पाकिस्तान ने की अफगानियों को निकालने की पूरी तैयारी, 31 मार्च आखिरी तारीख
  • घर घर दी जा रही है अफगान नागरिकों के प्रत्यावर्तन की जानकारी
  • शहबाज सरकार ने जारी किया था फरमान
  • पाक सरकार ने अफगान से बढ़ते तनाव के चलते जारी किया फरमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पाक की शहबाज सरकार ने जनवरी 2024 सभी अफगानियों को 31 मार्च तक अपने देश भेजने का फरमान जारी किया था। अपने फरमान में शहबाज ने कहा कि अफगानी नागरिकों को मार्च के अंत तक पाकिस्तान छोड़ना होगा। दो दिन बाद आखिरी तारीख है। शहबाज सरकार ने अफगान सरकार और मानवधिकार संगठन के अनुरोध के बावजूद समयसीमा नहीं बढ़ाई।

पाक सरकार ने सभी अफगान नागरिकों को रिवर्स भेजने की पूरी तैयारी करने की बात कही है। पाकिस्तानी सेना ने इसकी जानकारी दी। गृह मंत्री मोहसिन नकवी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। पाकिस्तानी अधिकारियों ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अफगान नागरिकों को हिरासत में लेने के लिए होल्डिंग सेंटर बनाए गए हैं, जहां उन्हें भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए प्रांतों का दौरा करने का फैसला लिया है।

अफगानियों को रिवर्सन करने के लिए पाक सरकार की ओर से घर-घर जागरूकता अभियान चलाया गया। जाने वालों की सूची तैयार हो चुकी है। वही सरकार का कहना है कि 31 मार्च के बाद पाकिस्तान में अवैध रूप से रहने वाले अफगानियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके साथ ही तलाशी अभियान चलाए जाएंगे और अवैध अफगानों के बायोमेट्रिक रिकॉर्ड भी रखे जाएंगे।

Created On :   29 March 2025 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story