आतंकी घटनाओं के बाद: पाकिस्तान ने गैर कानूनी तरीके से रह रहे 8 लाख से अधिक अफगानों को वापस भेजा

पाकिस्तान ने गैर कानूनी तरीके से रह रहे 8 लाख से अधिक अफगानों को वापस भेजा
  • 20 मार्च तक 8 लाख से अधिक अफगानियों को निर्वासित करना तय किया
  • पाक ने आतंकवाद से जुड़ी चिंताओं के चलते उठाया ये कदम
  • अफगान नागरिक कार्ड धारकों को देश छोड़ना होगा

डिजिटल डेस्क, पेशावर। पाकिस्तान में आतंकी हमले दिन प्रतिदिन हो रहे है। आतंकी घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से पाक सरकार ने अवैध तरीके से रह रहे अफगान लोगों को वापस भेजा जा रहा है। ये प्रोसेस लगातार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार 20 मार्च तक पाकिस्तान सरकार ने आठ लाख से अधिक लोगों को उनके देश वापस भेजा है।

सरकारी समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से मिली जानकारी के अनुसार अफगान नागरिकों को अपने मुल्क वापस भेजने के लिए पाकिस्तान सरकार ने 31 मार्च की समय-सीमा निर्धारित की है जिसके तहत अवैध रूप से रह रहे लोगों और अफगान नागरिक कार्ड धारकों को देश छोड़ना होगा। इसी के तहत अब तक 8,74,282 अफगानों को पाकिस्तान से वापस भेजा गया है। सरकार ने यह कदम आतंकवाद से जुड़ी चिंताओं के चलते उठाया है।

मौजूदा सुरक्षा हालातों को लेकर पाकिस्तान की वर्तमान सरकार पिछली पीटीआई सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। कहा जा रहा है कि अगर उग्रवादियों को यहां ठहरने की अनुमति नहीं दी गई होती, तो आज ये हालात पैदा नहीं होते। पाकिस्तान आतंकी घटनाओं का आरोप अफगानिस्तान पर आरोप लगा रहा है।

Created On :   21 March 2025 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story