आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को दोस्त चीन से मिली 1 अरब डॉलर की मदद, फिर भी आईएमएफ से उम्मीद लगाए बैठी है शहबाज सरकार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। ऐसे में पाकिस्तान को उसके सहयोगी दोस्त चीन ने उसे एक अरब डॉलर की मदद दी है। पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा भंडार की भी कमी हो गई है। ऐसे में चीन द्वारा दी गई मदद से पाकिस्तान को काफी राहत मिलेगा। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने चीन से मदद मिलने की बात कही है। हालांकि बैंक ने यह नहीं बताया है कि पाकिस्तान को यह पैसे किस शर्त पर मिले हैं।
आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा मंडार हाल के सप्ताह में घटकर लगभग 3.9 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया था। इससे पहले पाकिस्तान वित्त मंत्री इशाक डार ने बताया था कि सोमवार को पाकिस्तान ने चीन को 1 अरब डॉलर अमेरिकी डॉलर भुगतान किया था। साथ ही पाकिस्तान ने उम्मीद की थी कि यह राशि वापस कर दी जाएगी। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस समय डामाडोल हो चुकी है। साल 2019 की बात है जब पाकिस्तान ने आईएमएफ से 6.5 अरब डॉलर की ऋण सहायता मांगा था। लेकिन तब पाकिस्तान को उस समय केवल 4 अरब डॉलर की सहायता मिला था।
चीन करेगा मदद
उस समय आईएमएफ ने इस राशि को देने के लिए पाकिस्तान के सामने कुछ शर्तें रखी थीं। लेकिन इस पर पाकिस्तान मत अलग है। उसका कहना है कि वह आईएमएफ की शर्तों को पहले ही पूरा कर चुका है। इधर, 30 जून को आईएमएफ का ऋण सहायता कार्यक्रम पूरा होने वाला है। ऐसे में पाकिस्तान आईएमएफ से सहायता नहीं मिलने के बाद किसी दूसरे विकल्प की तलाश में है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान का दोस्त चीन उसे 4 अरब डॉलर का आर्थिक सहायता प्रदान कर सकता है।
Created On :   17 Jun 2023 11:00 PM IST