यूक्रेन, रूस डेढ़ हफ्ते के भीतर शांति समझौते पर सहमत हो सकते हैं

Ukraine, Russia may agree on a peace deal within a week and a half
यूक्रेन, रूस डेढ़ हफ्ते के भीतर शांति समझौते पर सहमत हो सकते हैं
रूस यूक्रेन विवाद यूक्रेन, रूस डेढ़ हफ्ते के भीतर शांति समझौते पर सहमत हो सकते हैं
हाईलाइट
  • यूक्रेन
  • रूस डेढ़ हफ्ते के भीतर शांति समझौते पर सहमत हो सकते हैं

डिजिटल डेस्क, कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने कहा है कि यूक्रेन और रूस को शांति समझौता करने में डेढ़ सप्ताह का समय लगेगा।कीव शांति समझौते में यूकेन से रूसी सैनिकों की वापसी के लिए एक विशिष्ट योजना के बारे में विस्तार से तय करना चाहता है। पोडोलीक ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी। पोडोलीक रूस के साथ शांति वार्ता के लिए यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उनके हवाले से कहा, अगर समझौते पर दस्तखत होते हैं, तो यह यूक्रेन और रूस को संघर्ष के तीव्र चरण को समाप्त करने की अनुमति देगा।बुधवार को पोडोलीक ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की आने वाले दिनों में अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत कर सकते हैं।

 

(आईएएनएस)

Created On :   18 March 2022 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story