तालिबान ने पंजशीर पर किया कब्जा, प्रेस कांफ्रेंस में प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा- दुश्मनों को ढेर कर दिया
- तालिबान ने पंजशीर पर जमाया कब्जा
- प्रेस कांफ्रेंस तालिबानी प्रवक्ता ने किया ऐलान
डिजिटल डेस्क, काबुल। तालिबान के प्रवक्ता ने एक बार फिर पंजशीर में कब्जे का दावा किया है। तालिबान प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा है कि हमने पंजशीर में अपने दुश्मनों को ढेर कर दिया है और पंजशीर हमारी फोर्स के कब्जे में है। जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि पंजशीर के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा। उन्होंने हमने चाहा था कि यह मुद्दा बातचीत के जरिए सुलझे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद हमारी फोर्स ने हमला किया और कब्जा किया गया है।
इससे पहले तालिबान प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा था कि कब्जे का दावा किया था जिसे NRF ने खारिज कर दिया था। इस बीच नॉर्दन अलायंस के लीडर अहमद मसूद ने ट्वीट कहा है कि वे सुरक्षित हैं और चिंता करने की कोई बात नहीं हैपंजशीर की लड़ाई में विद्रोही नेता अहमद मसूद के कई कमांडर भी मारे गए हैं। जिसमें एनआरएफ के प्रवक्ता फहीम दश्ती और टॉप कमांडर सालेह मोहम्मद रेगिस्तानी भी शामिल हैं। रेगिस्तानी अहमद शाह मसूद सीनियर के करीबी थे और उन्हें गोरिल्ला लड़ाई का माहिर माना जाता था।
इसके साथ ही रेसिस्टेंस फ्रंट के प्रवक्ता फहीम दश्ती और अहमद शाह मसूद के भतीजे जनरल अब्दुल वुदूद भी शहीद हो गए। फहीम दश्ती की मौत रेसिस्टेंट फ्रंट के लिए बड़ा झटका है क्योंकि प्रवक्ता होने के साथ साथ वो अहमद मसूद के काफी करीबी थे। अहमद मसूद और उसके पिता अहमद शाह मसूद के बेहद करीबी रहे फहीद दश्ती की मौत के बाद पंजशीर में एक तरफ शांति की आवाज उठ रही है वहीं कुछ ऐसे नेता भी हैं जो खून के बदले की बात कर रहे हैं।
Created On :   6 Sept 2021 5:31 PM IST