शहबाज शरीफ के नेतृत्व में इमरान के कार्यकाल से भी बेहतर होंगे चीन-पाक संबंध

Sino-Pak relations will be better than Imrans tenure under the leadership of Shahbaz Sharif
शहबाज शरीफ के नेतृत्व में इमरान के कार्यकाल से भी बेहतर होंगे चीन-पाक संबंध
पाकिस्तान नई सरकार शहबाज शरीफ के नेतृत्व में इमरान के कार्यकाल से भी बेहतर होंगे चीन-पाक संबंध
हाईलाइट
  • पारंपरिक प्रमुख दलों के चीन के साथ बहुत करीबी और गहरे संबंध रहे हैं

 डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन की सरकारी मीडिया ने कहा है कि पाकिस्तान का शरीफ परिवार लंबे समय से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा दे रहा है और दोनों देशों के बीच सहयोग पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यकाल से भी बेहतर हो सकता है। ग्लोबल टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि खान एक नई उभरती राजनीतिक पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से हैं, और जब पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) या पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) जैसे पारंपरिक प्रमुख राजनीतिक दल सत्ता में लौटेंगे, तो चीन-पाकिस्तान सहयोग और भी बेहतर हो सकता है, क्योंकि इन पारंपरिक प्रमुख दलों के चीन के साथ बहुत करीबी और गहरे संबंध रहे हैं।

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञों ने कहा है कि जब शहबाज शरीफ पंजाब के पूर्वी प्रांत के क्षेत्रीय नेता थे, उन्होंने स्थानीय बुनियादी ढांचे और आर्थिक विकास में सुधार के लिए सीधे चीन के साथ कई बीआरआई सहयोग सौदे किए थे। उनका कहना है कि उनके परिवार ने चीन के साथ लंबे समय से संबंध बनाए रखा है, क्योंकि उनके भाई नवाज शरीफ तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे परियोजना को शुरू करने वाले नेता हैं।

चीन और पाकिस्तान दोनों के विशेषज्ञ चीन-पाकिस्तान संबंधों के भविष्य को लेकर आश्वस्त हैं, क्योंकि उनका मानना है कि नई सरकार चीन के साथ मित्रता सुनिश्चित करने के लिए देश की लंबे समय से चली आ रही परंपरा को कायम रखेगी और कोई भी चीन-पाकिस्तान सहयोग परियोजनाएं प्रभावित नहीं होंगी।

(आईएएनएस)

Created On :   11 April 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story