सियोल में 150 से अधिक की मौत, कई घायल
- हैलोवीन उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए
डिजिटल डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के इटावन जिले में हैलोवीन पार्टियों में भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। जिसमें 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि फिल्मी और टीवी सितारों को देखने के लिए भीड़ के बेकाबू होने से यह भगदड़ मची। समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबक, इस भगदड़ में अब तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
योनहाप के मुताबिक, मरने वालों में ईरान, उज्बेकिस्तान, चीन और नॉर्वे के 19 लोग शामिल हैं। भगदड़ इटावन के नाइटलाइफ जिले में हैमिल्टन होटल के पास हुई, माना जा रहा है कि, बड़ी संख्या में लोग होटल के पास एक संकरी गली में घुस गए थे।
Seoul Halloween stampede | Death toll rises to 151 including 19 foreigners from Iran, Uzbekistan, China and Norway, reports Yonhap news agency
— ANI (@ANI) October 30, 2022
राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने भगदड़ पर एक आपात बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें अधिकारियों को घायलों के त्वरित प्राथमिक उपचार और इलाज की सुनिश्चित करने का आदेश दिया। यूं ने अधिकारियों को इटावन में आपातकालीन चिकित्सा अधिकारियों को तैनात करने और आपातकालीन बिस्तरों को रिजर्व करने का भी आदेश दिया।
Created On :   30 Oct 2022 9:06 AM IST