PAK को झटका, भारत के समर्थन में बोला रूस- 370 पर फैसला संवैधानिक
- जम्मू-कश्मीर और आर्टिकल 370 पर पाकिस्तान को चौतरफा झटका
- भारत के साथ आया रूस
- कहा- 370 पर फैसला संविधान के अनुसार लिया गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पर भारत के फैसले को लेकर अब पाकिस्तान को रूस से बड़ा झटका लगा है। कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के भारत के फैसले का रूस ने समर्थन किया है। रूस ने मोदी सरकार के इस फैसले को संवैधानिक करारा देते हुए कहा है कि, हमें उम्मीद है भारत और पाकिस्तान, भारत द्वारा किए गए बदलाव के बाद किसी तरह के तनाव को बढ़ावा नहीं देंगे।
Russia hopes India, Pak won"t allow aggravation of situation post scrapping of Art 370
— ANI Digital (@ani_digital) August 10, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/zYsA5aN0vR pic.twitter.com/zBjdsakzvk
रूस के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा, भारत ने जम्मू-कश्मीर को दो भागों में बांटा और केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला संविधान के अनुसार ही लिया है। मॉस्को को उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर राज्य पर दिल्ली द्वारा लिए गए फैसले पर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव में वृद्धि नहीं होने देंगे।
Ministry of Foreign Affairs of Russia: We proceed from fact that the changes associated with the change in the status of the state of JK and its division into two union territories are carried out within framework of the Constitution of the Republic of India. (2/3) https://t.co/NPbhnG1NtT
— ANI (@ANI) August 10, 2019
रूस के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि, हमें उम्मीद है भारत-पाकिस्तान के मतभेदों को द्विपक्षीय आधार पर राजनीतिक और राजनयिक तरीकों से हल किया जाएगा। भारत और पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में किए गए बदलाव के बाद किसी तरह के तनाव को बढ़ावा नहीं देंगे।
Ministry of Foreign Affairs of Russia: Russia is a consistent supporter of normalization of relations between India and Pakistan.We hope that the differences between them will be resolved by political and diplomatic means on a bilateral basis (3/3)
— ANI (@ANI) August 10, 2019
रूस के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में ये भी कहा गया है कि, रूस ने भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते सामान्य रखने का लगातार समर्थन किया है। हमें उम्मीद है कि दोनों द्वपक्षीय आधार पर राजनीतिक और राजनयिक प्रयासों से अपने मतभेद सुलझा लेंगे।
Created On :   10 Aug 2019 10:06 AM IST