राष्ट्रपति कैस सैयद ने हंगरी के विदेश मंत्री पीटर से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों हुई चर्चा

President Kais Said met Hungarian Foreign Minister Peter, bilateral relations discussed
राष्ट्रपति कैस सैयद ने हंगरी के विदेश मंत्री पीटर से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों हुई चर्चा
ट्यूनीशिया राष्ट्रपति कैस सैयद ने हंगरी के विदेश मंत्री पीटर से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों हुई चर्चा
हाईलाइट
  • ऐतिहासिक दोस्ती के साथ-साथ स्वतंत्रता और लोकतंत्र के मूल्यों का किया जिक्र

डिजिटल डेस्क, ट्यूनिस। ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति कैस सैयद ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए हंगरी के विदेश मामलों और व्यापार मंत्री पीटर सिज्जाटरे से मुलाकात की। ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति ने एक बयान में इसकी जानकारी दी।

बुधवार को बैठक के दौरान सैयद ने भविष्य में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने और खासकर आर्थिक, निवेश, सांस्कृतिक और शिक्षा के क्षेत्रों में विविधता लाने के महत्व पर प्रकाश डाला।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति ने ट्यूनीशिया और हंगरी के बीच ऐतिहासिक दोस्ती के साथ-साथ स्वतंत्रता और लोकतंत्र के मूल्यों का भी जिक्र किया। उधर हंगरी के मंत्री ने आपसी सम्मान के ढांचे के भीतर ट्यूनीशिया के साथ अपनी भागीदारी विकसित करने के लिए अपने देश की तत्परता पर बल दिया।

 

(आईएएनएस)

Created On :   16 Dec 2021 11:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story