डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी मुद्रा रिकॉर्ड निचले स्तर पर

Pakistani currency at record low against dollar
डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी मुद्रा रिकॉर्ड निचले स्तर पर
पाकिस्तान डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी मुद्रा रिकॉर्ड निचले स्तर पर
हाईलाइट
  • नीतिगत बातचीत

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी मुद्रा तेजी से लुढ़ककर मंगलवार को सर्वकालिक निचले स्तर 185.40 पाकिस्तानी रुपये प्रति डॉलर पर आ गयी।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की मुद्रा पहली बार 185 पाकिस्तानी रुपये प्रति डॉलर के स्तर से नीचे लुढ़की है। गत माह पाकिस्तानी मुद्रा करीब सात पाकिस्तानी रुपये कमजोर हुई है।

पाकिस्तान की राजनीति में चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामा और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा रकम के रोके जाने से पाकिस्तान रुपया दबाव में है। सोमवार को आईएमएफ ने आश्वासन दिया था कि वह पाकिस्तान की नयी सरकार को मदद देना जारी रखेगा और ऋण के बारे में उनके इरादों को जानने के लिये नीतिगत बातचीत करेगा। करेंसी डीलर्स के मुताबिक राजनीतिक अस्थिरता के कारण पाकिस्तानी रुपये पर अभी दबाव बना रहेगा।

 

(आईएएनएस)

Created On :   5 April 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story