पाक: अभिनंदन की रिहाई पर पाक की पोल खोलने वाले सांसद बोले- 'कई और राज जानता हूं, अपने रुख पर कायम हूं'

Pakistan Mp Who Revealed Release Of Abhinandan Says, Have Many Secrets
पाक: अभिनंदन की रिहाई पर पाक की पोल खोलने वाले सांसद बोले- 'कई और राज जानता हूं, अपने रुख पर कायम हूं'
पाक: अभिनंदन की रिहाई पर पाक की पोल खोलने वाले सांसद बोले- 'कई और राज जानता हूं, अपने रुख पर कायम हूं'
हाईलाइट
  • पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियां अयाज सादिक के समर्थन में आई
  • लगातार सफाई दे रही पाक सेना और इमरान सरकार
  • पाकिस्तानी विपक्षी नेता अयाज सादिक का दावा- मेरे पास कई राज दफन
  • कभी नहीं दिया कोई गैरजिम्मेदाराना बयान
  • विंग कमांडर अभिनंदर की रिहाई पर पाकिस्तान की पोल खोलने वाले सांसद बोले- मैं अब भी अपने बयान पर कायम

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई पर पाकिस्तान की पोल खोलने वाले सांसद अयाज सादिक के बयान पर दोनों देशों में बवाल अब भी जारी है। नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के नेता अयाज सादिक ने फिर कहा है कि वे पाकिस्तान की संसद में दिए गए अपने बयान पर अब भी कायम हैं। उन्होंने कहा कि वे कई और अहम राज जानते हैं, लेकिन उन्होंने कभी कोई गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं दिया। पीएमएल-एन के नेता और राष्ट्रीय असेंबली के पूर्व स्पीकर सादिक ने डॉन न्यूज से कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी कि अभिनंदन वर्धमान को हिरासत में लिए जाने के बाद क्या हुआ था।

बता दें कि मार्च 2019 में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई को लेकर भारत के सख्त रुख पर अयाज सादिक ने शनिवार को बड़ा खुलासा किया था। सादिक ने पाकिस्तान की राष्ट्रीय असेंबली में कहा था कि अभिनंदन की रिहाई न होने पर भारत, पाकिस्तान पर हमले के लिए तैयार बैठा था। सादिक के इस खुलासे से पाकिस्तान की सियासत में नया तूफान आ सकता है। सादिक का यह बयान इमरान खान सरकार में चल रहे तनाव और विवाद की ओर भी संकेत करता है।

सादिक ने संसद में कहा था कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने PPP, PML-N और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा सहित संसदीय नेताओं के साथ एक बैठक में अभिनंदन को रिहा करने को कहा था। उस वक्त विपक्ष ने अभिनंदन समेत तमाम मुद्दों पर सरकार का साथ देने का वादा किया था। सादिक ने बताया था कि विदेश मंत्री ने इस अहम बैठक में कहा था कि अगर पाकिस्तान ने अभिनंदन को नहीं छोड़ा तो भारत, पाकिस्तान पर रात नौ बजे तक हमला करने वाला है।

पाकिस्तानी सासंद सादिक ने कहा है, "ये राजनीतिक मतभेद हैं। मेरे बयान को पाकिस्तान के सशस्त्र बलों से जोड़ने की उनकी कोशिश देश सेवा नहीं है। आप (सरकार) भारतीय मीडिया के हाथों का खिलौना बन गए और आपने पाकिस्तान के साथ न्याय नहीं किया है। मैं अपने बयान पर कायम हूं और आप भविष्य में देखेंगे कि मैं कई राज जानता हूं। मैं राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का संचालन करता रहा हूं।" सादिक के इस बयान ने सरकार और सेना, दोनों के लिए समस्या खड़ी कर दी है।
 

Created On :   31 Oct 2020 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story