Coronavirus: दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 47 लाख के पार, अबतक तीन लाख से ज्यादा की मौत

Number of Coronavirus cases worldwide crosses 47 lakhs, more than three lakh deaths
Coronavirus: दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 47 लाख के पार, अबतक तीन लाख से ज्यादा की मौत
Coronavirus: दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 47 लाख के पार, अबतक तीन लाख से ज्यादा की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोवल कोरोनावायरस से दुनियाभर में अब तक 47 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया है। "Worldometers" वेबसाइट के अनुसार पूरी दुनिया में रविवार सुबह 10 बजे तक कोरोना के 47 लाख 21 हजार 848 मामले सामने आ चुके हैं। कुल 3 लाख 13 हजार 260 लोगों ने जान गंवाई है, जबकि 18 लाख 12 हजार 163 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 25 लाख 96 हजार 425 है।

अमेरिका में सबसे ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित
कोरोनावायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है जहां अब तक 1,507,773 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 90,113 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद प्रभावित अन्य देशों की सूची में स्पेन है। यहां 276,505 मामले सामने आए जिसमें से 27,563 की मौत हो चुकी है, जबकि 192,253 मरीज ठीक हुए हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 56,689 है। स्पेन के बाद अन्य प्रभावित देशों की सूची में रूस, ब्रिटेन, ब्राजील, इटली और फ्रांस जैसे देशों का नाम आता है। फ्रांस में  कोरोनावायरस के अबतक 179,365 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 27,625 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है।

मौत के मामले में अमेरिका पहला और ब्रिटेन दूसरे नंबर पर
उधर इन वायरस से मरने वालों की संख्या की बात की जाए तो लिस्ट में सबसे ऊपर अमेरिका का ही नाम आता है जहां अब तक 90,113 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दूसरे नंबर पर ब्रिटेन है जहां इस वायरस से 34,466 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद इटली में 31,763, फ्रांस में  27,625, स्पेन में 27,563, ब्राजील में 15,662, बेल्जियम में 9,005, जर्मनी में 8,027, ईरान में 6,937 और कनाडा में 5,679 लोगों की मौत हो चुकी है।

Created On :   17 May 2020 10:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story