उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में दागीं तीन अज्ञात मिसाइल: रिपोर्ट
- उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में दागीं 3 अज्ञात मिसाइल : रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, सियोल। उत्तर कोरिया ने सोमवार को पूर्वी सागर में तीन अज्ञात मिसाइल (प्रोजेक्टाइल) दागीं। इससे पहले पिछले हफ्ते भी उसने दो मिसाइलो को सागर में छोड़ा था। मीडिया ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी योनहाप ने दक्षिण कोरिया के सैन्य स्रोतों के हवाला से कहा कि मिसाइल के प्रकार, फ्लाइट रेंज और अल्टीट्यूड सहित अन्य विवरण तुरंत उपलब्ध नहीं हो पाए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के हवाले से कहा कि अज्ञात मिसाइल (प्रोजेक्टाइल) को दक्षिण हम्गयोंग प्रांत के पूर्वी शहर सोंदोक के पास के क्षेत्रों से उत्तर-पूर्व की ओर छोड़ा गया था। जेसीएस ने बयान जारी कर कहा, हमारी सेना अतिरिक्त प्रक्षेपण (मिसाइल दागने) के मामले में स्थिति की निगरानी कर रही है।
कोरोनावायरस: इटली में 24 घंटे में 133 की मौत, अमेरिका में 550 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव
Created On :   9 March 2020 9:00 AM IST