खसरे से 17 अफगान बच्चों की गई जान
By - Bhaskar Hindi |8 April 2022 7:30 AM IST
अफगानिस्तान खसरे से 17 अफगान बच्चों की गई जान
हाईलाइट
- खसरे से 17 अफगान बच्चों की गई जान
डिजिटल डेस्क, कुंदुज। अफगानिस्तान के स्वास्थ्य विभाग के प्रांतीय प्रमुख नजीबुल्लाह साहेल ने गुरुवार को कहा कि उत्तरी कुंदुज प्रांत में पिछले एक महीने में खसरे से 17 बच्चों की मौत हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि कुंदुज, बदख्शां, तखर और बगलान प्रांत के विभिन्न हिस्सों से आए 915 बच्चों को पिछले एक महीने में खसरा होने के बाद कुंदुज शहर के सिविल अस्पताल ले जाना पड़ा। उनमें से 17 बच्चों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने कहा कि बीमारी से निपटने के लिए, मानवीय संगठन मेडिसिन्स सैन्स फ्रंटियर्स ने हाल ही में कुंदुज अस्पताल के भीतर खसरे से प्रभावित बच्चों को चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए एक 80-बेड का क्लिनिक खोला है।
आईएएनएस
Created On :   7 April 2022 3:30 PM IST
Next Story