मलेशिया में सत्तारूढ़ गठबंधन की स्टेट पोल में जीत

Malaysias ruling coalition wins state poll
मलेशिया में सत्तारूढ़ गठबंधन की स्टेट पोल में जीत
मलेशिया में सत्तारूढ़ गठबंधन की स्टेट पोल में जीत
हाईलाइट
  • मलेशिया में सत्तारूढ़ गठबंधन की स्टेट पोल में जीत

कुआलालंपुर, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। मलेशिया के सत्तारूढ़ गठबंधन ने साबाह राज्य में एक महत्वपूर्ण चुनाव जीता है। मीडिया ने यह जानकारी दी।

समाचार पत्र द स्टार मलेशिया के मुताबिक, शनिवार के चुनाव में, गबुनगन रकत साबाह (जीआरएस) ने अनाधिकृत रूप से 38 सीटें जीतने के बाद जीत का दावा किया।

जीआरएस में प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासिन का पेरिकटन नेशनल (पीएन), बारिसन नेशनल और पार्टी बेसर्तु साबाह शामिल हैं।

यह एक अनौपचारिक गठबंधन है और तीन अलग-अलग लोगो के तहत चुनाव लड़ा गया।

जीआरएस ने यह भी घोषणा की है कि वह रविवार को साबाह के मुख्यमंत्री के लिए अपने दावेदार के नाम का एलान करेगा।

चुनाव से पहले, मुइहिद्दीन ने कहा था कि साबाह में एक जीत सत्तारूढ़ गठबंधन की स्थिरता को लेकर अनिश्चितता को समाप्त करने के उद्देश्य से समय पूर्व राष्ट्रीय चुनावों का मार्ग प्रशस्त कर सकती है, जिसकी संसद में दो-सीट से बहुमत है।

वीएवी

Created On :   27 Sept 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story