कोविड-19 : चीन में स्वस्थ हुए 9 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी
![Kovid-19: 9 patients recuperated in China discharged from hospital Kovid-19: 9 patients recuperated in China discharged from hospital](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/05/kovid-19-9-patients-recuperated-in-china-discharged-from-hospital_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |26 May 2020 6:56 AM IST
कोविड-19 : चीन में स्वस्थ हुए 9 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी
डिजिटल डेस्क, बीजिंग, 26 मई (आईएएनएस)। चीन में कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हुए नौ मरीजों को उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को नेशनल हेल्थ कमीशन की डेली रिपोर्ट के हवाले से कहा, 9 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि वर्तमान में 81 मरीजों का इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है, अब तक कुल 78 हजार 277 मरीज उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें सोमवार तक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, मेनलैंड चाइना में अब तक कोविड-19 संक्रमण के 82 हजार 992 मामले दर्ज किए गए है, जिनमें से 4 हजार 634 लोगों की महामारी की चपेट में आने से मौत हुई है।
Created On :   26 May 2020 11:00 AM IST
Tags
Next Story