काबुल पुलिस ने महीने के अंदर 150 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Kabul police arrested 150 criminals within a month
काबुल पुलिस ने महीने के अंदर 150 अपराधियों को किया गिरफ्तार
अफगानिस्तान काबुल पुलिस ने महीने के अंदर 150 अपराधियों को किया गिरफ्तार
हाईलाइट
  • युद्धग्रस्त देश में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पुलिस ने पिछले एक महीने में कुल 150 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की वजह से पुलिस हिरासत में हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सरकारी बख्तर समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि, काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि, गिरफ्तार व्यक्ति डकैती, चोरी, हत्या और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थे।

प्रवक्ता खालिद जादरान ने आगे कहा कि, गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों को आगे की जांच के लिए केंद्रीय जेल पुल-ए-चरखी भेज दिया गया है।

तालिबान द्वारा संचालित प्रशासन ने युद्धग्रस्त देश में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   1 Jun 2022 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story