फिलिस्तीन ने किया इजरायल पर हमला, गाजा पट्टी से 5 रॉकेट दागे

फिलिस्तीन ने किया इजरायल पर हमला, गाजा पट्टी से 5 रॉकेट दागे

डिजिटल डेस्क, गाजा। इजरायल सेना ने दावा किया है कि उसके दक्षिणी क्षेत्र में गाजा पट्टी से 5 रॉकेट दागे गए हैं। हालांकि इस हमले से कोई जान मास को नुकसान नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमला रात 12.40 बजे हुआ। इससे पहले शनिवार को इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष से तीन फिलीस्तीनी नागरिक मारे गए और 316 लोग घायल हो गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल केद्र ने कहा कि इजरायल की सीमा के पास स्थित खान यूनिस शहर में इजरायली सैनिकों द्वारा गोलीबारी में तीन लोग मारे गए व 316 लोग घायल हुए।

गौरतलब है कि बुधवार को फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने युद्ध विराम समझौते के बावजूद गाजा में रॉकेट हमले किए। जिस कारण क्षेत्र में फिर से संघर्ष शुरू हो गया। गाजा के इस्लामिक संगठन हमास ने कहा, इजरायल के आम चुनाव से दो हफ्ते पहले ही हिंसा भड़क गई। इसके बाद इजरायल ने लगभग 15 नए ठिकानों पर हमला किया। वहीं बीते सोमवार को फिलीस्तीन की ओर से तेल अवीव में रॉकेट से हमला किया गया था। हमले में 7 लोग घायल हो गए थे। उस हमले के बाद इजरायल के एयरफोर्स ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला किया।

Created On :   31 March 2019 9:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story