IRAN vs USA: इराक में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर रॉकेट हमला
- इराक एयरबेस पर दागी गई मिसाइल
- हमला अल-तजी मिलिट्री कैंप पर हुआ
डिजिटल डेस्क, तेहरान। अमेरिका और ईरान के बीच दुश्मनी लगातार बढ़ती जा रही है। ईरान लगातार अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाने बना रहा है। एक बार फिर ईरान ने इराक में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर हमला किया है। हमला मंगलवार रात को अल-तजी मिलिट्री कैंप पर हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक रॉकेट आकर गिरा है।
इससे पहले इराक के अल बलाद एयरबेस पर 8 मिसाइले दागी गई थी। इस हमले में इराक सेना के चार जवान जख्मी को गए थे। यह हमला बगदाद से लगभग 90 किलोमीटर दूर स्थित एयर बेस पर हुआ था। एयर बेस में कई अमेरिकी सैनिक और इराकी एफ-16 विमान को उड़ाने वाली कंपनी के सलाहकार रहते थे। हालांकि सभी इराक में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अपना अभियान रद्द करने बाद एक सप्ताह पहले ही वहां से चले गए थे।
At least one rocket hits near Iraq base hosting US forces, reports AFP news agency quoting police.
— ANI (@ANI) January 14, 2020
यह हमला इराकी ईरान समर्थित शिया मिलीशिया असैब अहल अल-हक के नेता कैस अल-खजाली के बयान के कुछ दिनों बाद हुआ है, जिसमें उसने कहा था कि ईरान के सैन्य कमांडर की मौत के बदले में ईरान का शुरुआती जवाब आ चुका है और इराक को अमेरिकी हवाई हमले का जवाब देने का समय आ गया है।
Created On :   15 Jan 2020 8:06 AM IST