हंगरी अधिकांश कोरोना प्रतिबंध हटाएगा
- हंगरी अधिकांश कोरोना प्रतिबंध हटाएगा
डिजिटल डेस्क, बुडापेस्ट। हंगरी अब कोरोना महामारी के खिलाफ शुरू किए गए अपने अधिकांश प्रतिबंधों को हटा देगा। ये जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रमुख गेरगेली गुलियास ने गुरुवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुलियास ने कहा, मास्क पहनने की अनिवार्यता अगले सोमवार को समाप्त हो जाएगी। सामाजिक और स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने उपायों को हटाने का फैसला किया क्योंकि महामारी की पांचवीं लहर समाप्त हो रही है।
मंत्री ने कहा कि सरकार ने उस नियम को भी रद्द कर दिया जिसमें लोगों को कोरोनावायरस के खिलाफ टीकाकरण अनिवार्य करने की अनुमति दी गई थी। टीकाकरण सर्टिफिकेट से संबंधित नियम भी रद्द कर दिए जाएंगे।
संभावित छठी लहर के जोखिम के डर से सरकार हंगरी में स्वास्थ्य आपातकालीन स्थिति बनाए रखेगी।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,862 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,796,982 हो गई है।
वेबसाइट के अनुसार, बीते 24 घंटे में 77 लोगों की मौत हुई है, जिससे देश में कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 44,211 हो गई। सरकार की वेबसाइट ने कहा कि वर्तमान में अस्पतालों में 3,120 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें 126 वेंटिलेटर पर हैं।
कोरोना वैक्सीन की गुरुवार तक लोगों को 6,395,509 कम से कम एक पहली डोज दी गई है।
आईएएनएस
Created On :   4 March 2022 4:01 PM IST