रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में विस्फोट के बाद पटरी से उतरी मालगाड़ी

Goods train derailed after explosion in Bryansk region of Russia
रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में विस्फोट के बाद पटरी से उतरी मालगाड़ी
हादसा रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में विस्फोट के बाद पटरी से उतरी मालगाड़ी
हाईलाइट
  • यातायात रोक

डिजिटल डेस्क, मास्को। रूस के दक्षिण-पश्चिमी ब्रांस्क क्षेत्र में विस्फोट के कारण एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई।

रूसी रेलवे ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा, आज (मंगलवार) 19:47 (स्थानीय समय) पर ब्रांस्क क्षेत्र में गैर-विद्युतीकृत सिंगल-ट्रैक स्नेजेत्स्काया-बेलिये बेरेगा पर एक लोकोमोटिव और एक मालगाड़ी के लगभग 20 वैगन रेलवे परिवहन काम में अवैध हस्तक्षेप के कारण पटरी से उतर गए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक प्रारंभिक सूचना के अनुसार कोई हताहत नहीं हुआ है। घटनास्थल पर यातायात रोक दिया गया है।

क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने जानकारी की पुष्टि की है। उनके अनुसार, स्नेजेत्स्काया स्टेशन के पास एक अज्ञात विस्फोटक फट गया। ब्रांस्क क्षेत्र में सोमवार को भी पटरियों पर एक विस्फोट हुआ था जिससे एक लोकोमोटिव और एक मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए थे, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ था।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   3 May 2023 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story