श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति और 14 दिन सिंगापुर में रहेंगे

Former President of Sri Lanka and will be in Singapore for 14 days
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति और 14 दिन सिंगापुर में रहेंगे
श्रीलंका श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति और 14 दिन सिंगापुर में रहेंगे

डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे सिंगापुर में कुछ दिन और रहेंगे। स्थानीय मीडिया ने बताया कि उनके शॉर्ट-टर्म विजिट पास को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।

स्ट्रेट्स टाइम्स ने बुधवार को बताया कि श्रीलंका के कैबिनेट प्रवक्ता बंडुला गुणवर्धन ने मंगलवार को कोलंबो में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजपक्षे के सिंगापुर से देश लौटने की उम्मीद है।

राजपक्षे 14 जुलाई को मालदीव से सिंगापुर पहुंचे और चांगी एयरपोर्ट पर उन्हें 14 दिनों का विजिट पास जारी कर दिया गया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने द स्ट्रेट्स टाइम्स के हवाले से बताया कि वह शुरू में सिटी सेंटर के एक होटल में रुके थे, लेकिन माना जाता है कि बाद में वह एक निजी आवास में चले गए।

सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने 14 जुलाई को कहा कि राजपक्षे ने न तो शरण मांगी थी और न ही उन्हें कोई शरण दी गई। मंत्रालय ने कहा कि सिंगापुर आमतौर पर शरण नहीं देता है। श्रीलंका के संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने 15 जुलाई को राजपक्षे के आधिकारिक इस्तीफे की घोषणा की थी।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 July 2022 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story