पाकिस्तान में पूर्व से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री तक सभी पर लग चुके हैं भ्रष्टाचार के आरोप, भ्रष्टाचार में आरोपी पीएम शहबाज शरीफ के बेटे की घर वापसी

Everyone from former to present prime minister is involved in corruption, Pak PM and son have been accused of money laundering
पाकिस्तान में पूर्व से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री तक सभी पर लग चुके हैं भ्रष्टाचार के आरोप, भ्रष्टाचार में आरोपी पीएम शहबाज शरीफ के बेटे की घर वापसी
पाकिस्तान में भ्रष्टाचार पर घिरे नेता पाकिस्तान में पूर्व से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री तक सभी पर लग चुके हैं भ्रष्टाचार के आरोप, भ्रष्टाचार में आरोपी पीएम शहबाज शरीफ के बेटे की घर वापसी
हाईलाइट
  • सुलेमान को 13 दिसंबर से पहले आत्मसमर्पण करने को कहा था

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। आजादी के बाद से पाकिस्तान के जितने भी प्रधानमंत्री बने सभी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं। पीएम के अलावा उनके परिवार पर भी किसी न किसी प्रकार के भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे सुलेमान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद से वो चार साल के बाद स्वदेश आए हैं। साल 2018 से वो अपने परिवार के साथ लंदन में रह रहे थे। पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले ही नेशनल अकाउंटबलिटी ब्यूरो ने सुलेमान के खिलाफ कई मामले दर्ज किए थे।

कुछ मामले की सुनवाई होने के बाद ही सुलेमान ने बीच में मुकदमा को छोड़कर लंदन चले गए थे। हालांकि, कोर्ट ने सुलेमान को 13 दिसंबर से पहले आत्मसमर्पण करने को कहा था। बता दें कि वीडियो साझा करके सुलेमान के पाकिस्तान आने की खबर पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दिया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सुलेमान अपने पिता शहबाज शरीफ से गले मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष सहायक अताउल्लाह तरार की ओर से भी पिता व बेटे के गले मिलते हुए वीडियो को शेयर किया गया है।

बाप-बेटे पर लग चुकी है मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप 

अताउल्लाह तरार सुलेमान के पाकिस्तान लौटने पर कहा कि सुरक्षा के लिहाज से वो विदेश रह रहे थे। जान पर खतरा ना बने इसलिए वो पाकिस्तान से दूर लंदन में रह रहे थे। सुलेमान पर जितने भी मुकदमे हुए वो पूरे फर्जी हैं। ये सभी मुकदमे तत्कालीन सरकार के देख-रेख में हुए थे। तमाम सारे केस सियासी मतभेद के चलते लगाए गए थे। साल 2020 में एफआईए ने शहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा व सुलेमान के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया था। शहबाज और दोनों बेटों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप था। कोर्ट ने सुलेमान के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया था। हालांकि, एफआईए की ओर से कोर्ट में बताया गया कि वो देश छोड़कर भाग गए हैं। जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता।

सुलेमान के पाकिस्तान छोड़ने के बाद एक ट्रैयल कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था। सुलेमान के साथ कई और लोगों पर भी तकरीबन 16 अरब रूपए की हेराफेरी का आरोप लगा था। एफआईए की रिपोर्ट में कहा गया था कि शहबाज व उनके परिवार के नाम करीब 28 बेनामी संपत्तियां मिली हैं। जांच एजेंसी ने ये भी बताया था कि शहबाज परिवार ने 17 हजार क्रेडिट ट्रांजैक्शन भी किए थे। शहबाज शरीफ के भाई व पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर भी भ्रष्टाचार के आरोप हैं। कुछ दिनों पहले ही पीएमएल एन की ओर से बताया गया था कि वो जनवरी में पाकिस्तान आ सकते हैं।

Created On :   11 Dec 2022 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story