भूकंप के झटकों से सहमा पापुआ न्यू गिनी, 7.2 की तीव्रता से दहशत में लोग
डिजिटल डेस्क, पोर्ट मोरेस्बी। पापुआ न्यू गिनी में मंगलवार को 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिका भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र बुलोलो शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर जमीन से 127 किलोमीटर नीचे था। भूकंप अंतरराष्ट्रीय समय अनुसार सोमवार रात 9 बजकर 15 मिनट पर आया है।
AFP news agency quoting USGS: 7.2 magnitude earthquake hits Papua New Guinea. pic.twitter.com/AW4P7WoCnp
— ANI (@ANI) May 6, 2019
भूकंप इतना तेज था कि 250 किलोमीटर दूर स्थित पोर्ट मोरेस्बी तक महसूस किए गए। बुलोलो पुलिस थाने के कमांडर निरीक्षक ने बताया कि, गंभीर नुकसान होने की कोई खबर नहीं मिली है। हम अभी स्थिति को देख रहे हैं।
भूकंप के केंद्र से 100 किलोमीटर दूर स्थित इलाके के निवासियों ने बताया कि भूकंप के कारण सामान हिलने लगा और कुछ इलाकों में बिजली चली गई। अमेरिका भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने कहा है कि भूकंप के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं है। इसके लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
Created On :   7 May 2019 11:14 AM IST