Coronavirus world updates: दुनिया में कोरोना केस 8.5 करोड़ के पार, अबतक 18.4 लाख मौतें
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। दुनिया में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 8.5 करोड़ और मरने वालों की संख्या 18.4 लाख से अधिक हो चुकी है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने जारी किए हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के सोमवार की सुबह सामने आए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब वैश्विक स्तर पर मामलों की संख्या 8,50,83,468 और मौतों की संख्या 18,42,492 हो गई है।
अमेरिका दुनिया में सबसे बुरी तरह कोरोना प्रभावित देश है, जहां अब तक 2,06,26,686 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3,51,453 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद 1,03,23,965 संक्रमण के मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। यहां अब तक 1,49,435 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में 77,33,746 मामले सामने आए हैं, जो दुनिया में तीसरा सबसे अधिक मामलों वाला देश है। लेकिन यह मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर है, यहां 1,96,018 मौतें हो चुकी हैं।
10 लाख से अधिक मामलों वाले देशों में रूस (32,03,743), फ्रांस (27,12,975), ब्रिटेन (26,62,698), तुर्की (22,41,912), इटली (21,55,446), स्पेन (19,28,265), जर्मनी (17,83,656), कोलम्बिया (16,75,820), अर्जेंटीना (16,40,718), मेक्सिको (14,48,755), पोलैंड (13,18,562), ईरान (12,43,434), यूक्रेन (11,07,137), दक्षिण अफ्रीका (11,00,748) और पेरू (10,18,099) हैं।
ऐसे देश जहां कोरोनावायरस के कारण 20 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं, उनमें मेक्सिको (1,27,213), इटली (75,332), यूके (75,137), फ्रांस (65,164), रूस (57,730), ईरान (55,540), स्पेन (50,837), कोलंबिया (43,965), अर्जेंटीना (43,482), पेरू (37,773), जर्मनी (34,596), दक्षिण अफ्रीका (29,577), पोलैंड (29,119), इंडोनेशिया (22,734) और तुर्की (21,488) शामिल हैं।
Created On :   4 Jan 2021 9:47 AM IST