काबुल के शिया बहुल इलाके में बम विस्फोट, 8 लोगों की मौत

Bomb blast in Shia-dominated area of Kabul, 8 killed
काबुल के शिया बहुल इलाके में बम विस्फोट, 8 लोगों की मौत
अफगानिस्तान काबुल के शिया बहुल इलाके में बम विस्फोट, 8 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • अल्पसंख्यक समूहों को निशाना बनाया गया

डिजिटल डेस्क, काबुल। पश्चिमी काबुल के शिया बहुल इलाके में हुए एक विस्फोट में कम से कम आठ नागरिक मारे गए हैं। तालिबान अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी डीपीए ने पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि शुक्रवार को एक गाड़ी के अंदर रखे विस्फोटक उपकरणों में विस्फोट होने से 18 अन्य लोग घायल हो गए।

जादरान ने कहा कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है। यह हमला तब हुआ, जब देश में एक धार्मिक अल्पसंख्यक शिया मुसलमान, आशूरा की तैयारी कर रहे थे, जो पैगंबर मुहम्मद के पोते इमाम हुसैन की शहादत की याद दिलाता है।

इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर एक बयान में कहा कि उन्होंने शिया मुसलमानों की एक सभा को निशाना बनाया था।

पिछले साल अगस्त में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा किए जाने के बाद आईएस ने कई घातक हमले किए हैं, जिसमें मुख्य रूप से धार्मिक अल्पसंख्यक समूहों को निशाना बनाया गया है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   6 Aug 2022 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story