बांग्लादेश ने भारत के साथ सीमा पर मोबाइल नेटवर्क किया सस्पेंड, सुरक्षा कारणों का दिया हवाला
डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश सरकार ने सुरक्षा कारणों से भारत के साथ सीमा पर मोबाइल नेटवर्क को सस्पेंड कर दिया है। बांग्लादेश सरकार का यह कदम इस क्षेत्र में लगभग 10 मिलियन उपयोगकर्ताओं को प्रभावित करेगा। हालांकि बांग्लादेश दूरसंचार नियामक आयोग (बीटीआरसी) ने साफ किया कि यह निर्देश अस्थायी हैं।
ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि ऑपरेटरों ने सोमवार को भारत के साथ सीमाओं के एक किलोमीटर के भीतर नेटवर्क को सस्पेंड कर दिया। बीटीआरसी ने दूरसंचार सेवा प्रदाता ग्रामीणफोन, टेलेटॉक, रॉबी और बांग्लालिंक को दिए अपने निर्देशों में कहा कि आगामी नोटिस तक वर्तमान परिस्थितियों में देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में नेटवर्क कवरेज को सस्पेंड रखा जाए।
बीडीन्यूज 24 ने एक टेलीकॉम ऑपरेटर के हवाले से कहा कि ग्रामीणफोन, टेलेटॉक, रॉबी और बांग्लालिंक ने लगभग 2,000 बेस ट्रांसीवर स्टेशन को बंद कर दिया है। ऑपरेटर ने कहा, सीमावर्ती क्षेत्रों में इसके चलते करीब एक करोड़ यूजर्स प्रभावित होंगे। बीडीन्यूज 24 ने बांग्लादेश टेलीकम्युनिकेशन रेगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन जहरुल हक के हवाले से कहा, सरकार ने एक उच्चस्तरीय बैठक कर इसका निर्णय लिया, जिसके बाद ही निर्देश जारी किए गए।
नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा कि यह निर्णय इस चिंता से लिया गया था कि भारत में एक नए नागरिकता कानून के लागू होने के बाद भारतीय मुसलमान बांग्लादेश में प्रवेश कर सकते हैं।
Created On :   31 Dec 2019 6:12 PM IST