कोविड-19 के बाद चीन में उपजा ये नया वायरस, ड्रैगन कर रहा है अब लॉकडाउन की तैयारी, लोगों में एक बार फिर बना दहशत का माहौल
- शीआन शहर में लॉकडाउन की तैयारी
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन एक बार फिर लॉकडाउन लगाने की तैयारी कर रहा है। ड्रैगन अभी कोरोना के मामलों से पूरी तरह छुटकारा पा भी नहीं सका था कि इसी बीच एक नया संक्रमण देश में कहर बरपा रहा है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से चीन में फ्लू के मामलों में बड़ी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। जिसकी वजह से हॉस्पिटल और मेडिकल शॉप में दवाईयों की कमी होने लगी है। अब इसी बात को ध्यान में रखते हुए चीनी अधिकारियों ने कुछ शहरों में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इस फैसले को सुन कर चीनी लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है और इसका वो खुल कर विरोध कर रहे हैं।
जारी हुआ इमरजेंसी रिस्पांस प्लान
चीन ने फ्लू के बढ़ते मामले को देखते हुए इमरजेंसी रिस्पांस प्लान जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि जल्द ही कुछ शहरों में फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगाया जा सकता है। सड़कों से लेकर व्यावसायिक गतिविधियों के तत्काल प्रभाव के लिए रोका जा सकता है, ताकि ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा सके।
शीआन में लॉकडाउन की तैयारी
इमरजेंसी रिस्पांस प्लान के मुताबिक, इसी तरह फ्लू के केस में बढ़ोत्तरी होती रही है तो ज्यादा प्रभावित इलाकों के स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल, थिएटर, पुस्तकालय समेत अन्य ऐसे स्थान जहां पर काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी होती है उसे प्रतिबंधित किया जा सकता है। चीन के शीआन शहर में ये संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि चीन की सरकार इस शहर में जल्द से जल्द लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर सकती है। शीआम शहर में 13 मिलियन यानी 1 करोड़ 30 लाख लोग रहते हैं। यह पर्यटन के लिहाज से भी काफी फेमस जगह है और यहां लाखों की संख्या सैलानी खूबसूरत नजारे को देखने के लिए आते रहते हैं।
चीन में बना दहशत का माहौल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस खबर के बाद चीनी लोगों में एक बार फिर से दहशत का माहौल बन गया है क्योंकि नवंबर दिसंबर के महीने में चीन की सरकार ने जीरो कोविड पॉलिसी लगा कर लोगों की आजादी पूरी तरह छिन ली थी। शासन और प्रशासन की सख्ती की वजह से लोग अपने घरों के अंदर कई दिनों तक कैद में रहें, जिसकी वजह से उन्हें मानिसक रोग का सामना भी करना पड़ा था। इसी बात से भयभीत लोग एक बार फिर से सरकार के खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर चुके हैं। वहीं चीन में फ्लू के मामले तेजी से बढ़ ही रहे हैं साथ ही कुछ फॉर्मेसी कंपनियों में दवाइयों का स्टॉक भी खत्म होने की कगार पर आ गया है। इन तमाम कारणों से चीन के लोगों में काफी डर और तनाव का माहौल बना हुआ है और सोशल मीडिया के जरिए सरकार की खूब आलोचना कर रहे हैं।
Created On :   11 March 2023 4:41 PM IST