इमरान को घर से पीएम ऑफिस पहुंचाने वाले हेलीकॉप्टर पर खर्च हुए 55 करोड़ रुपये

55 crores spent on helicopter to take Imran from home to PMs office
इमरान को घर से पीएम ऑफिस पहुंचाने वाले हेलीकॉप्टर पर खर्च हुए 55 करोड़ रुपये
पाकिस्तान इमरान को घर से पीएम ऑफिस पहुंचाने वाले हेलीकॉप्टर पर खर्च हुए 55 करोड़ रुपये
हाईलाइट
  • इमरान हर दिन अपने दफ्तर जाते वक्त हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते थे

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नए वित्तमंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने खुलासा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को हेलीकॉप्टर के जरिए उनके बानी गाला स्थित घर से पीएम सचिवालय पहुंचाने पर राष्ट्रीय खजाने को तीन साल आठ महीने में 55 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े। समा टीवी के मुताबिक, सत्ता में रहते हुए खान लगभग हर दिन अपने दफ्तर जाने के लिए एक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते थे और पैसा हेलीकॉप्टर में खपत होने वाले ईंधन पर खर्च किया जाता था।

सत्ता में आने के कुछ समय बाद ही खान को उस समय आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, जब उन्होंने रोजाना आने-जाने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग करना शुरू किया था। हालांकि, खान के मंत्रिमंडल में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी ने उस समय दावा किया था कि इसकी लागत 55 रुपये प्रति किलोमीटर होगी। इस्माइल ने कहा कि उनके पास अपने दावे को साबित करने वाले दस्तावेजी सबूत हैं।

वित्तमंत्री ने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती पीटीआई सरकार ने बिजली क्षेत्र में 2,500 अरब रुपये का भारी सर्कुलर कर्ज छोड़ा है और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 1,500 अरब रुपये का सर्कुलर कर्ज लिया था। इस्माइल ने यह भी कहा कि वह स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के गवर्नर रेजा बाकिर के साथ काम करने में सहज हैं, जिन्हें इमरान खान सरकार ने नियुक्त किया था। मंत्री ने कहा कि सरकार को आर्थिक संकट से बचने के लिए आईएमएफ कार्यक्रम को पुनर्जीवित करने की जरूरत है और वह सऊदी अरब से भी पैसा उधार ले सकती है।

(आईएएनएस)

Created On :   20 April 2022 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story