ब्रिटेन का मिला नया प्रधानमंत्री: पीएम बनने के बाद कीर स्टार्मर ने दिया पहला भाषण, देश में बदलाव लाने की खाई कसम

पीएम बनने के बाद कीर स्टार्मर ने दिया पहला भाषण, देश में बदलाव लाने की खाई कसम
  • पीएम कीर स्टार्मर ने देश में बदलाव लाने की खाई कसम
  • पीएम बनने के बाद कीर स्टार्मर ने दिया पहला भाषण
  • नए पीएम कीर स्टार्मर ने भाषण के दौरान किए कई बड़े वादे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेबर पार्टी ने ब्रिटेन में पूर्ण बहुमत के साथ आधिकारिक तौर पर सरकार बना ली है। पार्टी के नेता कीर स्टार्मर यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बन गए हैं। बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स से मुलाकात में ब्रिटेन के नए पीएम कीर स्टार्मर 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उन लोगों के लिए भी मैसेज दिया, जिन्होंने इस बार के चुनाव में लेबर पार्टी को वोट नहीं दिया।

10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर लेबर पार्टी के नेता और ब्रिटेन के नए पीएम ने कसम खाई कि वह देश में बदलाव लाएंगे। उन्होंने ब्रिटेन के पूर्ववर्ती ऋषि सुनक की सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश में परिवर्तन का काम जल्द शुरू करेंगे। नए पीएम स्टार्मर ने कहा कि नई नीतियों और वादा को पूरा करेंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि देश को बदलना स्विच दबाने जैसा आसान नहीं है। थोड़ा वक्त लगेगा।

ब्रिटेन के नए पीएम कीर स्टार्मर ने कहा कि मतदाताओं ने उनकी सरकार पर भरोसा जताया है। जिसकी जिम्मेदारी वह निभाएंगे। उन्होंने कहा, "चाहे आपने लेबर पार्टी को वोट नहीं दिया तो भी मेरी सराकर आपकी सेवा करेगी।"

नए पीएम कीर स्टार्मर ने किया बड़ा वादा

पीएम कीर स्टार्मर ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि ब्रिटेन में बदलाव का काम तुरंत शुरू हो जाएगा। हर किसी के साथ सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि पहले से ज्यादा अस्थिर हो गई है। पीएम ने अपने भाषण के दौरान ब्रिटेन में विश्व स्तरीय स्कूल और कॉलेज के साथ किफायती घर देने वादा किया है।

नए पीएम कीर स्टार्मर ने अपने भाषण में देश की नर्सों, बिल्डर, ड्राइवर के साथ-साथ रोजमर्रा का काम करने वाले लोगों का जिक्र किया। उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "मुझे पता है अगर मैं यहां लोगों से पूछूं कि क्या आपको लगता है कि ब्रिटेन आपके बच्चों के लिए बेहतर होगा तो अधिकतर लोग नहीं में जवाब देंगे। मैं आपके भरोसे को पाने के लिए लगातार काम करता रहूंगा।"

Created On :   5 July 2024 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story