हवाई हमला: गाजा पट्टी के शिविरों में इजरायल के हमले पर हमले , भयानक नरसंहार

गाजा पट्टी के शिविरों में इजरायल के हमले पर हमले , भयानक नरसंहार
  • शिविर में एक स्कूल में रह रहे फिलिस्तीनियों पर इजरायल का हमला
  • हमले की निंदा करते हुए फिलिस्तीन ने खौफनाक नरसंहार बताया
  • इज़रायली सेना ने राफा में भी कर चुकी है हमला

डिजिटल डेस्क, गाजा। इजरायल ने एक बार फिर फिलिस्तीनी नागरिकों पर हवाई हमला किया है। यूनीवार्ता से मिली जानकारी के अनुसार इस हवाई हमले में 35 फिलिस्तीनियों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। यह सभी नागरिक इजरायली हमले की वजह से विस्थापित होकर मध्य गाजा पट्टी के नुसेरात शिविर में एक स्कूल में रह रहे थे जिन पर इजरायल ने निशाना बनाया।

फिलिस्तीनी सरकारी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने गुरुवार को बताया कि एक इज़रायली लड़ाकू विमान ने स्कूल की तीन कक्षाओं पर कई मिसाइल हमले किये। गाजा में हमास द्वारा संचालित मीडिया कार्यालय ने एक बयान में स्कूल पर इजरायल के हमले की निंदा की और इसे खौफनाक नरसंहार बताया।

इससे पहले भी दक्षिणी गाजा शहर राफा के पास विस्थापित लोगों के एक केंद्र पर इजरायली हमलों में दर्जनों लोग मारे गए। ये हमले तब हुए जब इजरायली नेता बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह इस क्षेत्र में युद्ध समाप्त करने का “कड़ा विरोध” करते हैं। इस हमले में कई बच्चे और महिलाएं की मौत हो गई और कई घायल हो गई थीं। हमला राफा के पास फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी द्वारा संचालित केंद्र पर हुआ था, तब इसे भयानक नरसंहार करार दिया गया था। इज़रायली सेना ने राफा परिसर पर किए हमले के जवाब में कहा था कि वहां हमास आतंकवादी सक्रिय थे।

Created On :   6 Jun 2024 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story