इजराइल-हमास युद्ध: रफाह में कहर बरपा रही इजराइली सेना, हमले में 16 फिलिस्तीनी नागरिकों की हुई मौत

रफाह में कहर बरपा रही इजराइली सेना, हमले में 16 फिलिस्तीनी नागरिकों की हुई मौत
  • 8 महीने से जारी इजराइल और हमास के बीच युद्ध
  • रफाह शहर में आईडीएफ हमास के ठिकानों को कर रही तबाह
  • हमले में 16 फिलिस्तीनी नागरिकों की गई जान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल और हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है। इजराइली सेना (आईडीएफ) गाजा के रफाह शहर में हमास के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर रही है। हाल ही में आईडीएफ के रफाह में हमले से 16 फिलिस्तीनी नागरिकों की जान चली गई थी। इस हमले की पुष्टि मानवीय कार्यों से जुड़े फलस्तीनी नागरिक सुरक्षा और फलस्तीनी रेड क्रीसेंट ने की। इसके अलावा स्थानीय लोगों का कहना है कि दक्षिणी गाजा नगर में यह जंग भयावह हो चुकी है। दरअसल, मई महीने में इजराइल के शुरुआती हमला से रफाह से 10 लाख नागरिकों ने पलायन कर लिया था। इनमें से ज्यादातर इजराइल और हमास के युद्ध के चलते विस्थापित हो गए हैं। ऐसे में अब वह युद्ध प्रभावित क्षेत्रों में शिविर में शरण ले रहे हैं।

अमेरिका ने हमले को लेकर किया अगाह

रफाह पर पूर्ण हमले को लेकर इजराइल को अमेरिका और अन्य समर्थक देशों ने अगाह किया है। इस पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने कहा है कि ऐसा करना सीमा लांघने जैसा होगा। इस हमले के लिए अमेरिका ने इजराइल को हथियार सप्लाई करने से साफ तौर पर मना कर दिया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय अदालत ने इजराइल को शक्रवार को रफह पर अपने हमला को रोकने का आदेश दिया था। मगर, उसके पास आदेश को लागू करने की शक्ति नहीं है।

इजराइली प्रधानमंत्री ने कही ये बात

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दृंढ संकल्प के साथ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इजराइली सेना हमास को जड़ से खत्म कर देगी। इसके बाद आईडीएफ हमास की कैद में सात अक्टूबर के हमले से रफा में कैद इजराइली नागरिकों को रिहा करेगी। बता दें, इजराइल ने रविवार रात हमास आतंकियों के परिसर के बाद फिर से नया हमला किया है। इस बारे में स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इजराइल के इस हमले से विस्थापित फिलिस्तीनियों के शिविर आग की चपेट में आ गए थे। जिसके चलते करीब 45 नागरिकों की जान चली गई थी। इसके बाद दुनियाभर में इजराइली सेना की आलोचना हो रही है।

Created On :   28 May 2024 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story