ऐलान-ए-जंग की सुगबुगाहट: इजराइल और अमेरिका की धमकियों के खिलाफ ईरान ने कसी कमर! युद्ध अभ्यास की भरी हुंकार

इजराइल और अमेरिका की धमकियों के खिलाफ ईरान ने कसी कमर! युद्ध अभ्यास की भरी हुंकार
  • इजराइल और हमास के बीच जारी है युद्ध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मीडिल ईस्ट में इजराइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस बीच ईरान बड़ी जंग की हुंकार भर रहा है। ईरान के नैटांज में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआर) परमाणु संवर्धन संयंत्र के पास प्रैक्टिस शुरू कर दी है। हालांकि, ईरानी सरकार का कहना है कि यह देश में हो रहे युद्धअभ्यासों का हिस्सा बताया है। बता दें, हाल ही में इजराइल की सेना द्वारा ईरानी हवाई सुरक्षा के अधिकांश हिस्सो को नेस्तानबूत कर दिया था। फिर अमेरिका ने ईरान के बम गिराने की कोशिश की स्थिति में हमले की योजना बनाई थी। इसके बाद ईरान ने यह कदम उठाया है। माना जा रहा है कि इजराइल और अमेरिकी धमकियों को इंकार करते हुए ईरान के इस कदम को नई जंग की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है।

ईरान ने 'इक्तेदार' युद्धाभ्यास किया शुरू

दरअसल, ईरान ने इस प्रैक्टिस को 'इक्तेदार' नाम दिया है। यह एक फारसी शब्द है। इसका मतलब होता है 'शक्ति प्रदर्शन'। दरअसल, माना जा रहा है कि ईरान को अमेरिका और इजराइल के हमलों का डर है कि कही वह उसके परमाणु ठिकानों को तबाह ना कर दें। इक्तेदार के जरिए ईरान अपनी सुरक्षा को मजबूत करने पर जोर दे रहा है। इससे पहले मंगलवार को आईआरजीसी ने मध्य ईरान के नतांज परमाणु सुविधा के नजदीक एक संयुक्त वायु रक्षा अभ्यास शुरू किया है। इसके अलावा सरकारी मीडिया के सूत्रों का कहना है कि इस युद्धाभ्यास से संभावित हमलों से संवेदनशील जगह की सुरक्षा के लिए तत्परता का परीक्षण किया।

प्रथम चरण के तहत कई मिसाइलों का हुआ प्रदर्शन

इक्तेदार के प्रथम चरण में वायु इकाइयों ने कृत्रिम इलेक्ट्रॉनिक युद्ध स्थितियों के तहत कई प्रकार के हवाई जोखिमों का मुकाबला करने के लिए कई मिसाइलों का प्रदर्शन किया। राज्य-संबद्ध मीडिया ने खत्म अल-अनबिया एयर डिफेंस बेस के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल गदर रहीमजादेह के हवाले से जानकारी साझा की। इसमें बताया गया कि वायु रक्षा बलों ने ईरान के संवेदनशील केंद्रों के नजदीक कई नई वायु रक्षा प्रणालियां तैनाती की हैं। इसका अंदाजा दुश्मन को भी नहीं है।

Created On :   8 Jan 2025 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story