नसीहत: युद्ध के बीच 'मित्र' को अमेरिका ने दी बड़ी सीख, क्या मानकर हमास के इन ठिकानों पर फिलहाल हमाल रोक देगा इजराइल!

युद्ध के बीच मित्र को अमेरिका ने दी बड़ी सीख, क्या मानकर हमास के इन ठिकानों पर फिलहाल हमाल रोक देगा इजराइल!
अमेरिका ने इजराइल को दी नसीहत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। साथ ही इजराइल गाजा पट्टी में एंट्री करके हमास को पूरी तरह से खत्म करने का प्लान भी बना रहा है। इसके लिए इजराइल ने गाजा पट्टी की सीमा पर 3 लाख से ज्यादा सैनिक तैनात कर दिए हैं। ये सभी सैनिक आदेश के इंतजार में हैं। हालांकि, इजराइल की ओर से इन सैनिकों को अभी आधिकारिक तौर पर आदेश नहीं मिला है। फिलहाल नेतन्याहू सरकार गाजा में प्रवेश करने को लेकर विचार-विमर्श कर रही है। इसी बीच इजराइल को अमेरिका की ओर से नसीहत मिली है। अमेरिका ने साफ कहा है कि इजराइल को गाजा पट्टी में घुसने से पहले विचार करने की जरूरत है। अमेरिका का कहना है कि गाजा में घुसने से पहले इजराइल को सेफ्टी कॉरिडोर पर विचार करना चाहिए। वहीं, अमेरिका ने इराक और सीरिया में अपने सैनिकों को जमीनी जंग में भेजने का उदाहरण भी इजराइल को दिया है।

इजराइल को अमेरिका की नसीहत

बता दें कि इस्लामिक स्टेट से जंग के दौरान अमेरिका ने अपने सैनिकों को इराक और सीरिया के खिलाफ जंग में उतारा था। इस दौरान मोसुल और रक्का जैसे अनेक शहरों में अमेरिकी सैनिकों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। इसके पीछे की बड़ी वजह आतंकवादियों ने आम नागरिकों को मानव ढाल के तौर इस्तेमाल किया था। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और मिलिट्री लीडरशिप के मुताबिक, रक्का और मोसुल में अमेरिकी सैनिक और आतंकवादियों के बीच झड़प में हजारों नागरिकों की मौत हुई थी। ठीक ऐसे ही हालात गाजा में भी हो सकते हैं।

इस मसले पर पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि इजराइली अफसरों से हमने बात की है। हमने उनसे कहा है कि उन्हें नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से पहले सोचना होगा। उन्होंने आगे कहा कि गाजा पट्टी में इजारइली सैनिक असानी से एंट्री तो कर लेगी लेकिन उसे बाहर निकलने के लिए भी रास्ता तैयार करना होगा।

गौरतलब है कि इराक के मैसुल में इस्लामिक स्टेट ग्रुप के खिलाफ अमेरिका ने 8 महीने तक जंग लड़ा था। इस दौरान 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जिनमें 3200 से ज्यादा नागरिक तो हवाई हमले के शिकार हुए थे। आखिरकार 2017 में इस जंग की समाप्ति हुई थी।

गाजा में सिविलियन की जान खतरे में!

जानकारी के मुताबिक, गाजा पट्टी में करीब 11 लाख लोग रहते हैं। हालांकि, हमास और इजराइल युद्ध के दौरान बड़ी संख्या में यहां से लोगों का पलायन हुआ है। लेकिन फिर भी घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में अभी भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। ऐसे में इजराइली सेना और हमास के बीच इस जगह पर खूनी झड़प होती है तो ज्यादातर संख्या में सीविलयन मारे जाएंगे। इसलिए इजराइल अपने सैनिकों को गाजा में नहीं भेजना चाह रही है।

Created On :   25 Oct 2023 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story