तबाही के रास्ते पर पाकिस्तान, फौज और शहबाज सरकार पर भड़के इमरान, फौज ने इमरान को दिया एक मौका और

तबाही के रास्ते पर पाकिस्तान, फौज और शहबाज सरकार पर भड़के इमरान,  फौज ने इमरान को दिया एक मौका और
  • इमरान और पाकिस्तान सरकार के बीच बढ़ी तनातनी
  • वीडियो जारी कर सरकार पर जमकर बरसे
  • सेना को याद दिलाई 1971 की ज्यादती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां उनको आज एनएबी ने एक बार फिर अलकादिर ट्रस्ट मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब प्रांत की सरकार ने उन पर लाहौर स्थित उनके घर में 40 आतंकियों के छिपे होने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्हें 24 घंटे के अंदर आतंकियों को पुलिस के हवाले करने का अल्टीमेटम दिया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक पंजाब पुलिस के जवानों ने उनके घर को चारों तरफ से घेर लिया है और जल्द ही बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।

इस बीच इमरान सरकार ने एक वीडियो जारी कर शहबाज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने वीडियो में पाकिस्तानी फौज को भी टारगेट किया है। उन्होंने फौज को राजनीतिक विवाद से दूर रहने की हिदायत दी है। इसी के साथ इमरान ने 1971 का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, जिस तरह 1971 में पूर्वी पाकिस्तान के लोगों पर ज्यादतियां हुई और वह हमसे अलग हो गया, उसी तरह के हालात अब भी बनते नजर आ रहे हैं।

तबाही के रास्ते पर चल रहा पाकिस्तान

इमरान खान ने कहा, मुझे डर है कि पाकिस्तान उस रास्ते पर न चला जाए, जहां तबाही का रास्ता है। यदि हमें समय रहते अक्ल नहीं आई तो हम उसी तरफ पहुंच जाएंगे, जहां हम देश के दो टुकड़े होने से नहीं रोक पाएंगे। पिछले एक साल से पुरजोर कोशिश हो रही है कि इमरान खान सरकार में न आ पाए। इसके लिए चाहे संविधान को दरकिनार करना पड़े, चुनाव न हों और यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट को जलील ही क्यों न करना पड़े। इमरान खान ने कहा कि इन लोगों की पूरी कोशिश है कि 30 सालों से जो दौलत इन्होंने जुटाई है, उसे बचाना है। इसलिए ही ये लोग देश की सबसे बड़ी जमात और सेना को इसी के लिए आपस में लड़वा रहे हैं। यह सब ये लोग कामयाबी के साथ कर रहे हैं क्योंकि उन्हें इसका अनुभव है।

फौज को दी नसीहत

अपने वीडियो में इमरान खान ने फौज का जिक्र करते हुए कहा कि मैं तो कई दफा कह चुका हूं कि मैं फौज या किसी संस्थान के खिलाफ नहीं हूं। ये लोग फौज को जाकर भड़काते हैं और कहते हैं कि वो आ गया तो फिर आपको हटा देगा। जबकि मैंने तो हमेशा दुनियाभर में पाकिस्तानी फौज को डिफेंड किया है। ऐसा करने वाला कोई दूसरा पाकिस्तानी आपको नहीं मिलेगा।

इमरान ने आगे कहा कि दुनियाभर में पाकिस्तान फौज को डिफेंड मैंने इसलिए नहीं किया कि इसका बदले में मुझे कुछ मिलेगा। बल्कि मैंने ये इसलिए किया क्योंकि मैं फौज का सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि दुनिया हमारी फौज को कमजोर देखना चाहती है यह उनकी साजिश है।

पूर्व पाकिस्तानी पीएम ने फौज को नसीहत देते हुए कहा कि आप लोग इनकी (शहबाज सरकार) बातों में न यह आपको उकसा रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे तो अल्लाह ने सबकुछ दिया था और राजनीति की जरूरत ही नहीं थी। फिऱ भी मैंने यह रास्ता चुना और परिवार की कुर्बानी भी दी। उन्होंने कहा, मैं हमेशा ये कहा है कि अगर पाकिस्तान की फौज कमजोर हुई तो हमारे देश का हाल भी वैसा ही होगा जैसा सीरिया, लीबिया और अफगानिस्तान जैसे मुस्लिम देशों का है। मेरे लिए फौज को कमजोर करना मतलब अपने आपको कमजोर करना है।

1971 का किया जिक्र

इमरान खान ने कहा कि अगर देश की सबसे बड़ी जमात और सेना के सामने हो जाती है तो इससे सत्ता में बैठे लोगों को तो कुछ नहीं होगा, लेकिन इससे देश को बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि ये लोग वही काम कर रहे हैं जो 70 के दशक में पूर्वी पाकिस्तान में हुआ था। इमरान ने कहा कि उस समय भी पूर्वी पाकिस्तान के सबसे बड़े नेता मुजीबुर्ररहमान चुने गए थे, लेकिन यह बात इनको हजम नहीं हुई। इन्होंने उन पर जुल्म किए और अंत में यह हुआ कि देश के दो टुकड़े हो गए। इमरान ने आगे कहा कि आज भी वैसा ही करने की कोशिश की जा रही है। बिना किसी मुकदमे के, बिना किसी फैसले के पीटीआई को आतंकी संगठन घोषित किया जा रहा है। महिलाओं और बच्चों से मारपीट और बदसलूकी की जा रही है, और ऐसा करके देश को नफरत की आग में झोंका जा रहा है। मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं कोई घिनौना सपना देख रहा हूं, जिसमें देश तबाही की ओर बढ़ रहा है।

आर्मी ने दिया इमरान को ऑफर

इस बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान आर्मी ने इमरान खान के सामने एक प्रस्ताव रखा है जिसके मुताबिक आर्मी ने उनसे कहा है कि वह या तो पाकिस्तान छोड़कर लंदन चले जाएं या फिर आर्मी एक्ट का सामना करें। आर्मी के मुताबिक अगर इमरान पाकिस्तान छोड़ देंगे तो उनपर किसी तरह का केस नहीं किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक आर्मी के इस ऑफर को ऑफर को इमरान ने स्वीकारने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी सेना को सख्त लहजे में जवाब देते हुए कहा कि कुछ भी हो जाये पाकिस्तान नहीं छोडूंगा। बता दें कि 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया था। जिसके बाद सेना बौखला गई थी।

Created On :   18 May 2023 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story