इजरायल गाजा युद्ध: गाजा के मस्जिद पर किया इजरायल ने हवाई हमला, 26 लोगों ने खोई अपनी जान, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया बयान
- गाजा की मस्जिद पर इजरायल ने किया हमला
- हवाई हमले में 26 लोगों की हुई मौत
- हिजबुल्लाह ठिकानों को भी बनाया निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हमास की तरफ से शासित किए गए गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा है कि मध्य डेर अल-बलाह में स्थित एक मस्जिद पर इजरायल की सेना ने हवाई हमले किए हैं। जिसमें 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। जबकि इजरायल की सेना ने कहा कि उसने हमास के आतंकवादियों को निशाना बनाया था।
स्वास्थ्य मंत्रालय का क्या है कहना?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, इब्र रुश्द स्कूल और अल अक्सा शहीद मस्जिद में उपस्थित लोगों पर हमले के बाद उनको अस्पतालों में लाया गया जिसमें शहीदों की संख्या 26 तक पहुंची है। साथ ही कई अन्य लोग घायल हैं। गाजा नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने पहले कहा था कि मध्य गाजा के डेर अल-बलाह क्षेत्र में सुबह के समय हुए हमले में करीब 21 लोग मारे गए हैं।
इजरायल सेना का बयान
इजरायल सेना ने बयान में कहा, उसने मस्जिद में कमांड और कंट्रोल सेंटर के अंदर काम कर रहे हमास आतंकवादियों पर सटीक हमला किया है। सेना में मारे गए लोगों की कोई संख्या नहीं बताई है।
लेबनान में हिजबुल्लाह ठिकानों को बनाया निशाना
फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी के मुताबिक, रविवार को गाजा की एक मस्जिद पर इजरायल ने हवाई हमले में करीब 23 लोग मारे गए हैं। साथ ही करीब 100 लोग घायल हुए हैं। ये हमला ऐसे वक्त किया गया है जब फिलिस्तीन के क्षेत्रों में इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुए एक साल पूरा होने को आया है।
एक साल पूरा होने पर कुछ बड़ा होने की आशंका
इजरायल की सुरक्षा बल ने दावा किया है कि, भले ही मस्जिद हो या स्कूल हर जगह हमास कंट्रोल सेंटर चलाता है। आईडीएफ ने कहा कि उसने वहां से नागरिकों को पहले ही अलग हो जाने के लिए चेतावनी दी थी। गाजा में इजरायल के हमले काफी ज्यादा बढ़ गए हैं जिससे इजरायल की सेना को आशंका है कि 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू हुए साल भर हो जाएगा। ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि, इस मौके पर हो सकता है कि हमास के हमला करने के बाद इजरायल भी बार-बार हमला करेगा।
Created On :   6 Oct 2024 5:25 PM IST