भारत-कनाडा तनाव: सरकार ने भारत पर लगाए झूठे आरोप? दोनों देशों के बढ़ते तनाव के बीच कनाडाई जर्नलिस्ट बॉर्डमैन का पीएम जस्टिन ट्रूडो पर बड़ा आरोप

सरकार ने भारत पर लगाए झूठे आरोप? दोनों देशों के बढ़ते तनाव के बीच कनाडाई जर्नलिस्ट बॉर्डमैन का पीएम जस्टिन ट्रूडो पर बड़ा आरोप
  • कनाडाई पत्रकार ने उठाई पीएम ट्रूडो के खिलाफ आवाज
  • सरकार ने नहीं दिए अभी तब ठोस सबूत- बॉर्डमैन
  • कनाडा पीएम के खालिस्तानियों को खुश करने का दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी बीच कनाडा के एक जर्नलिस्ट डेनियल बॉर्डमैन ने उन्हीं के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर आरोप लगाए हैं। बॉर्डमैन ने कहा कि भारत के साथ तनाव बढ़ने के बाद पीएम ट्रूडो ने जनता को पुख्ता सबूत नहीं दिया है। साथ ही, पत्रकार ने दोनों देशों के बीच बिगड़ते हालातों के चलते कनाडा के व्यापार पर बुरा असर पड़ने को लेकर चिंता भी जाहिर की है। बॉर्डमैन ने कहा- जिन कनाडाई लोगों ने जस्टिन ट्रूडो और उनकी पूरी कैबिनेट को हमारी सड़कों पर अराजकता और आतंकवाद को अपनाते हुए देखा है, वह इस बात पर यकीन नहीं करेंगे कि उन्हें सच में कनाडा की सुरक्षा की परवाह है। इस चीज की काफी कम संभावना है कि वह भारत के मामले में सच बोल रहे हों।

यह भी पढ़े -कार कंपनी खरीद कर एहसान जताने वाली फोर्ड को इस तरह रतन टाटा ने दिया था जवाब, जानिए ऑटोमोबाइल की दुनिया का यादगार किस्सा

'पीएम खालिस्तानियों को करना चाहते हैं खुश' कनाडाई पत्रकार

जर्नलिस्ट डेनियल बॉर्डमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो पर खालिस्तानियों को खुश करने का दावा किया है। उन्होंने कहा- जस्टिन ट्रूडो भारत के साथ तनाव बढ़ने के बाद फिर से जनता को पुख्ता सबूत नहीं दे पाए। राजनयिकों को निष्कासित कर दिया गया है और हम अभी भी "भरोसा करो भाई" के दौर में हैं। इससे कनाडा को व्यापार में अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है। यह सब जगमीत और खालिस्तानी मंत्रियों के गिरोह को खुश करने के लिए किया जा रहा है।

यह भी पढ़े -मुंह की जगह पैरों से सांस लेता है ये अनोखा बंदर, बुरे हाल में अपने आपको बचाने के लिए करता है तरकीबों का इस्तेमाल, जानें इस तीन आंखों वाले जीव के बारे में

भारत ने निष्काशित किए 6 कनाडाई डिप्लोमैट्स

भारत ने सोमवार (14 अक्टूबर) को 6 कनाडाई डिप्लोमैट्स को देश छोड़ कर वापस जाने के लिए 19 अक्टूबर रात 12 बजे तक का समय दिया है। इन लोगों में हाई कमिश्नर स्टीवर्ट रॉस व्हील भी शामिल हैं। भारत सरकार ने कनाडा में अपने उच्चायुक्त संजय वर्मा सहित अन्य डिप्लोमैट्स को भी वापस बुला लिया है। आपको बता दें कि, कनाडा सरकार ने खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जन की हत्या का आरोप भारत के हाई कमिश्नर पर लगाया जिसके बाद भारत ने यह कदम उठाया।

Created On :   15 Oct 2024 6:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story