कनाडा के नए वित्त मंत्री: जस्टिन ट्रूडो ने डोमिनिक लेब्लांक को किया वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त, ली शपथ, PM के हैं करीबी

जस्टिन ट्रूडो ने डोमिनिक लेब्लांक को किया वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त, ली शपथ, PM के हैं करीबी
  • कनाडा का नया वित्त मंत्री नियुक्त
  • पीएम के करीबी को मिली जिम्मेदारी
  • जानें कौन हैं डोमिनिक लेब्लांक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा की उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के अचानक से रिजाइन करने के बाद नए वित्त मंत्री को नियुक्त कर लिया गया है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने भरोसेमंद और करीबी डोमिनिक लेब्लांक (Dominic Leblanc) को वित्त मंत्री के रूप में चुना है। कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री रहे लेब्लांक ने सोमवार को ओटावा के रिड्यू हॉल में शपथ ली। आपको बता दें कि, जब से फ्रीलैंड ने इस्तीफा दिया है तब से ट्रूडो की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दर्जनों सांसद उन्हें पीएम पद से हटाना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने एक पत्र भी लिखा है।

शपथ के बाद क्या बोले लेब्लांक

नए वित्त मंत्री ने समारोह के बाद कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता कनाडा के नागरिकों के लिए जीवनयापन की लागत कम करना है। साथ ही, वह संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ संबंधों को मजबूत करने पर खास जोर देंगे। प्रधानमंत्री ट्रूडो अमेरिका के नवनिर्मित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जब मिलने गए थे तब वह अपने साथ डोमिनिक लेब्लांक को भी लेकर गए थे।

फ्रीलैंड का इस्तीफा

क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने ट्रूडो को लिखे एक पत्र में सोमवार सुबह अचानक वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि वह देश के लिए सर्वोत्तम रास्ते को लेकर असमंजस में हैं। अपने त्याग पत्र में फ्रीलैंड ने खुलासा किया कि ट्रूडो ने उन्हें पिछले सप्ताह सूचित किया था कि वह अब उन्हें इस भूमिका में नहीं देखना चाहते हैं और इसके बजाय उन्हें एक और कैबिनेट पद की पेशकश की थी।

कौन हैं नए वित्त मंत्री

साल 2015 में लिबरल पार्टी की जीत हुई थी। जिसके बाद डोमिनिक लेब्लांक ने कई कैबिनेट पदों पर काम किया। साथ ही, उन्होंने कनाडा के अरबों डॉलर के बॉर्डर प्रोग्राम को बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह जस्टिन ट्रूडो के साथ अमेरिका के फ्लोरिडा डोनाल्ड ट्रंप से मिलने गए थे।

Created On :   17 Dec 2024 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story