अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: बढ़ती उम्र के चलते बाइडेन की उम्मीदवारी पर मंडराया संकट, कमला हैरिस डेमोक्रेट पार्टी की प्रबल दावेदार

बढ़ती उम्र के चलते बाइडेन की उम्मीदवारी पर मंडराया संकट, कमला हैरिस डेमोक्रेट पार्टी की प्रबल दावेदार
  • बढ़ती उम्र को लेकर तेज हुई चर्चा
  • बाइडेन के बहस में पिछड़ने के बाद चर्चाओं ने पकड़ा जोर
  • हैरिस ट्रंप पर ज्यादा आक्रामक हमला कर रही है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जैसे जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे वैसे दावेदारी और मुकाबले को लेकर कई कयास लगाए जा रहे है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी एक अलग संकट में नजर आ रही है। डेमोक्रेट पार्टी के कई नेताओं, दानदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना हैं कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के सामने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन, कमजोर पड़ सकते हैं। बढ़ती उम्र के चलते जो बाइडेन की राष्ट्रपति पद की दावेदारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। खबरों के मुताबिक डेमोक्रेट पार्टी अब उम्मीदवारी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर विचार कर रही है।

आपको बता दें अटलांटा में आयोजित हुई राष्ट्रपति पद की पहली बहस में राष्ट्रपति जो बाइडेन, डोनाल्ड ट्रंप के सामने कमजोर दिखाई दिए। बहस के समय कई बार बाइडेन की जुबान लड़खड़ाई और जिस तरह से उन्होंने जवाब दिए, उसके बाद से उनकी बढ़ती उम्र की चर्चाओं ने जोर पकड़ना शुरु कर दिया है। हालांकि बाइडेन अपनी उम्मीदवारी छोड़ने के लिए किसी भी तरह से तैयार नहीं है। लेकिन खबरों के अनुसार डेमोक्रेट पार्टी के भीतर एक गुट कमला हैरिस को राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी की ओर उम्मीदवार बनाना चाहता है। यह गुट हैरिस को बाइडेन के संभावित विकल्प के रूप में देख रहा है। हालांकि हैरिस और उनकी प्रचार टीम अभी सार्वजनिक रूप से बाइडेन का ही समर्थन कर रही है।

चर्चाओं में ये भी है कि कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप पर ज्यादा आक्रामक होकर हमले कर पा रही हैं। इसे देखते हुए पार्टी के अंदर बाइडेन को मनाने की कोशिशें चल रही हैं कि वह कमला हैरिस का सपोर्ट करें। हालांकि इन अटकलों के बीच बाइडेन के चुनाव अभियान के प्रवक्ता केविन मुनोज ने सभी कयासों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि जो बाइडेन ही डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे और कमला हैरिस उनकी सहयोगी होंगी।

Created On :   6 July 2024 8:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story